पाकिस्तान का युवा टैलेंटेड तेज गेंदबाज जिसने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में हंगामा मच दिया. नसीम शाह का नाम तब सामने आया जब इस खिलाड़ी ने 17 साल की उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया. इस साल शाह उस वक्त इंटरनेशनल हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा क्रिकेट बन गए जब उन्होंने 17 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर ये इतिहास रचा.


अपने छोटे करियर को लेकर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वो आगे आनेवाले सभी चैलेंज के लिए तैयार हैं. और वो किसी से डरते नहीं. शाह ने आगे कहा कि वो टीम इंडिया और विराट के खिलाफ मैच खेलने की पूरी तैयारी कर रहे है.

शाह ने आगे कहा कि, भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही स्पेशल रहा है. मुझे पहले ही ये कहा जा चुका है कि खिलाड़ी इन मैचों में हीरो और विलेन बन सकते हैं. ऐसे में मैं भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.

शाह ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि मैं भारत के खिलाफ जल्द मैच खेलूंगा. मैं यहां अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरना नहीं चाहता. और रही बात विराट कोहली की तो मैं विराट की इज्जत करता हूं लेकिन मैं उनसे डरता नहीं. आपके लिए हमेशा ही ये चैलेंजिंग होता है कि आप बेस्ट के खिलाफ गेंदबाजी करें. लेकिन इस दौरान आपको अपना गेम भी बदलना होता है. मुझे जब मौका मिलेगा मैं विराट का सामना करने के लिए तैयार हूं.

अपनी हैट्रिक को लेकर शाह ने कहा कि, ऐसे मौके हमेशा ही स्पेशल होते हैं क्योंकि आप अपने देश के लोगों के सामने प्रदर्शन करते हैं और जब ऐसा कुछ होता है तो आपके साथ वो भी सबसे ज्यादा खुश होते हैं.