नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि कैसे साल 2019 आईपीएल के दौरान अपने फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और बैंगलोर के बीच चल रहे एक मैच के दौरान विराट कोहली के जश्न ने उन्हें और रन बनाने पर मजबूर कर दिया था.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ये मैच था जहां केकेआर को जीत के लिए 26 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी. इस दौरान रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी दिनेश कार्तिक अपना विकेट गंवा बैठे और फिर केकेआर को 18 गेंदों में 53 रनों की जरूरत थी.


रसेल ने इसके बाद अपनी पारी को याद करते हुए कहा कि, दिनेश कार्तिक आउट हो चुके थे. उन्होंने गेंद मारी थी लेकिन विराट ने कैच ले लिया. इसके बाद विराट केकेआर के सीईओ की तरफ मुड़े और वहां बैठे फैंस, सपोर्ट्स और खिलाड़ियों की पत्नियों की तरफ देखते हुए उन्होंने जोर से चिल्लाया, 'कम ऑन'. इसके बाद जैसे ही मैंने ऊपर देखा मुझे लगा कि नहीं अभी ये मैच खत्म नहीं हुआ है.


कार्तिक के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए. रसेल ने आगे कहा कि, उनके आते ही मैंने उनसे कहा कि मैं किसी भी गेंदबाज को नहीं छोडूंगा, बस तुम मुझे जल्दी से स्ट्राइक दे देना. इसके बाद गिल ने कहा कि जैसा आप कहें. इसके तुरंत बाद मैंने छक्के की बारिश कर दी और स्कोरकार्ड की तरफ नहीं देखा क्योंकि उससे आप फैंस की भावनाओं में बह जाते हो.


रसेल ने आगे कहा कि मैं जब भी छक्का मारता था तो मैं गिल के पास जाकर गलव्स टकराता था. बता दें कि रसेल ने 9 गेंदों में 6,6,6,1,6,6,6,4,6 स्कोर बनाया था. उन्होंने मात्र 13 गेंदों में ही 48 रन बना दिए थे और केकेआर ये मैच 5 विकेट से जीत गया था. रसेल की इस बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर ने 206 रनों के टारगेट को चेस कर लिया था.