मैंने सहवाग की पारी देख 25 गेंदों में ठोक दिए थे 87 रन: सुरेश रैना
रैना ने अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि सहवाग की पारी देखकर उन्हें भरोसा हुआ था कि वो भी ऐसा खेल सकते हैं और तभी जाकर वो इतनी कम गेंदों में 87 रन बनाने में कामयाब हुए.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने टीममेट सुरेश रैना और आर अश्विन ने साल 2014 आईपीएल एडिशन को याद करते हुए इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कई सारी बातें की. उस एडिशन में रैना बेहतरीन फॉर्म थे और एक तेज इनिंग्स भी खेली थी. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक तरफ जहां अश्विन एंकर बने थे तो वहीं रैना उनके सवालों के जवाब दे रहे थे. अश्विन ने इस दौरान रैना से ये भी पूछा कि वो अपनी 25 गेंदों में खेली गई 87 रनों की पारी को लेकर क्या कहेंगे. जो उन्होंने साल 2014 के क्वालिफायर 2 में खेला था.
अश्विन ने कहा कि, क्या आपको वो वीडियो गेम जैसा मैच याद है जहां आपने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ हर गेंद पर छक्के चौके मारे थे? हम उस मैच में 230 रनों को चेस कर रहे थे. आप उस दौरान या तो चौके मार रहे थे या छक्के. रैना ने उस इनिंग्स में 12 चौके और 6 छक्के मारे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 348 का था. लेकिन अंत में उनकी टीम चेस नहीं कर पाई और पंजाब ये मैच 24 रनों से जीत गई.
सहवाग को उनके बेहतरीन शतक के लिए मैन ऑफ दी मैच चुना गया था. इस दौरान उन्होंने नेहरा, मोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और अश्विन को कई रन मारे थे. उन्होंने 58 गेंदों में 122 रन बनाए थे. जहां 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे. रैना ने कहा कि, मझे लगता है कि जब मैंने वीरू भाई को बल्लेबाजी करते हुए देखा था तो मुझे लगा था कि ये विकेट अच्छा है. पंजाब की इनिंग्स के बाद जब हम ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो मैं अपने आप को बार बार शांत होने के लिए कह रहा था.
रैना ने आगे कहा कि, मैं उस दौरान एक अलग जोन में था. जिस तरह से वीरू ने पारी खेली थी. मैं भी उसी तरह खेलना चाहता था. ऐसे में शांत रहकर मैंने इतने रन बनाए. मुझे और एमएस को भरोसा था कि हम कर दिखाएंगे क्योंकि हर गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आ रही थी.