साल 2012 में टीम इंडिया का इंग्लैंड में हारना था कि गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की टीम से छुट्टी हो गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान गंभीर को टीम से ड्रॉप किया गया और उनकी जगह टीम में मुरली विजय को शामिल किया गया जिन्हें सहवाग के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई. दो खराब टेस्ट और इसके बाद सहवाग का भी टीम से पत्ता कट गया. अब टीम में एक और दिल्ली का ओपनर आया नाम था शिखर धवन.


मोहाली में तीसरे टेस्ट के दौरान धवन ने अपने डेब्यू मैच में 187 रनों की पारी खेली और मुरली विजय के साथ मिलकर 289 रनों की साझेदारी की. विजय ने उस मैच में 153 रन बनाए. अब सहवाग के लिए रास्ता बंद हो चुका था.


धवन और विजय टॉप ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. धवन ने हाल ही में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साथ लाइव बातचीत की. धवन ने इस दौरान बताया कि, विजय ऑन और ऑफ फील्ड एक बेहतरीन इंसान है. तो वहीं मैं बिंदास रहता हूं.


''मैं उन्हें बार बार कहता हूं कि तुम मेरी पत्नी की तरह हो. कई बार हम रन नहीं लेते. हमारे बीच बहस होती है लेकिन वो भी सुलझ जाती है. विजय को अगर आप समझना चाहते हैं तो आपके पास समझने की शक्ति होनी चाहिए.''


धवन ने आगे कहा कि, वो एक बेहतरीन इंसान है. हमने अपने देश के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हम अभी भी काफी अच्छे दोस्त हैं. मैं कई बार उनके साथ समय बिताने का सोचता हूं. धवन और विजय ने अब अपने आप को टेस्ट ओपनिंग से अलग कर लिया है तो वहीं मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ अब उनकी जगह ले चुके हैं. इस बीच रोहित शर्मा भी अब एक टेस्ट ओपनर के रूप में वापसी कर रहे हैं.