दांबुला: शिखर धवन अभी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और शतक दर शतक जमा रहे हैं लेकिन वह इसको लेकर चिंतित नहीं हैं कि आगे उन्हें कभी फिर से खराब दौर से गुजरना पड़ सकता है.

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद शतक जमाया. उन्होंने कहा, ‘‘असफलता से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उससे काफी कुछ सीखा.’’ यह धवन का श्रीलंका दौरे पर तीसरा शतक था. उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में दो शतक जमाये थे.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पहले भी खराब दौर से गुजर चुका हूं और इसलिए इस बारे में नहीं सोचता. जब ऐसा होगा होने दो. मैं उस दौर को भी गले लगाऊंगा. मैं जब अच्छा नहीं खेल रहा था तब केवल प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा था. और अब जबकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं तब भी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा हूं. इसलिए मैं इन चीजों से परेशान नहीं होता हूं. ’’

शिखर धवन ने बीती रात ऐसी आतिशी पारी खेली कि भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच को 9 विकेट से अपने खाते में डाल लिया. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. शिखर धवन ने महज़ 90 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से 132 रनों की नाबाद पारी खेली.