विराट कोहली बोले- अपने पहले बच्चे के जन्म के सुंदर पल का अनुभव करना चाहता हूं, देखें वीडियो
विराट कोहली वनडे, टी20 सीरीज और फिर से पहला टेस्ट मैच में खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे.
सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का फैसला 26 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक में ही लिया गया था और उन्होंने चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था. कोहली वनडे, टी20 सीरीज और फिर से पहला टेस्ट मैच में खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे.
कोहली ने कहा, "चयन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था और मैंने चयनकर्ताओं को इसके बारे में बता दिया था कि मैं पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाऊंगा. यह पूरी तरह से तथ्य पर आधारित था कि क्योंकि हमारे पास दोनों तरफ से क्वारंटाइन अवधि है. मैं अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था."
उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही खास और बहुत ही खूबसूरत पल है जिसे मैं अनुभव करना चाहता हूं. मेरे निर्णय के पीछे यही कारण था और मैंने चयन समिति की बैठक के दौरान चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था."
I wanted to be back home in time to be with my wife for the birth of our first child: @imVkohli #TeamIndia pic.twitter.com/oyYHMA6Vtt
— BCCI (@BCCI) November 26, 2020
विराट कोहली ने महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ''माराडोना का जाना न सिर्फ फुटबॉल बल्कि पूरे खेल जगत के लिए सदमा है. सभी खेलप्रेमियों और हमने एक जीनियस को खो दिया है. हमने एक ऐसे शख्स को खो दिया है जो कई पीढ़ियों को दीवाना बनाता आया है. न सिर्फ खेल की दुनिया में बल्कि जिंदगी के हर हिस्से में. उनकी कमी सारी दुनिया महसूस करेगी. फुटबॉल के कई महान खिलाड़ियों ने जैसा कहा है माराडोना जैसा कोई दूसरा नहीं था.''