नई दिल्ली:  भारतीय तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी का नाम सबसे ऊपर आता है. तीनों गेंदबाजों ने बार बार ये साबित किया है कि उनसे बेहतर फिलहाल कोई नहीं. ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया है कि विरोधी टीम के बल्लेबाज इनके सामने खड़े नहीं हो पाते हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम सामने आया है जो है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस का. हैरिस ने कहा है कि उन्हें साल 2018-19 में हुए दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों के सामने खेलने से डर लग रहा था.


विराट कोहली एंड कंपनी ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. यहां एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. हैरिस ने इसी मैच में अपना डेब्यू किया था और पहले इनिंग्स में 70 रनों की पारी खेली थी.


ऐसे में हैरिस ने कहा कि जब वो इशांत, बुमराह और शमी को खेल रहे थे तो वो डरावना था. भले ही ये टीवी पर अच्छा दिख रहा हो लेकिन मैदान पर उन्हें डर लग रहा था. ऐसे में हैरिस को जहां हेलमेट पर गेंद लगी तो वहीं एरॉन फिंच को रिटायर हर्ट होना पड़ा.


मोहम्मद शमी ने इस दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट लेकर 56 रन दिए. उस्मान ख्वाजा इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 72 रन बनाने वाले टॉप स्कोरिंग बल्लेबाज रहे थे.