मानसिक बिमारी से जूझ रहे थे ग्लेन मैक्सवेल, कहा- उस दौरान मैं बिल्कुल खुश नहीं था
मैक्सवेल ने कहा कि वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे जिससे उनके दिमाग पर असर पड़ रहा था ऐसे में वो दबाव झेल नहीं पाए और मानसिक बिमारी की तरफ चले गए. लेकिन अंत में उनकी मंगेतर विनी रमन ने उन्हें इस बिमारी से बाहर निकाला. दोनों की हाल ही में सगाई हुई है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले साल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. कारण था मानसिक तनाव जिसे वो झेल नहीं पा रहे थे. दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज उस दौरान मानसिक बिमारी से जूझ रहा था. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी ये साफ कर दिया था कि वो मैक्सवेल का पूरा सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं.
फिलहाल पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है जहां सभी खिलाड़ी ब्रेक लेकर अपने परिवार और दोस्तों संग समय बिता रहे हैं. 31 साल के मैक्सवेल ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं थे जो अपनी मानसिक बिमारी के चलते परेशान थे.
मैक्सवेल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी पार्टनर विनी रमन ने उस दौरान मैक्सवेल की मदद की और उन्हें उस बिमारी से बाहर निकाला. मैक्सवेल ने कहा कि विनी ही पहली वो इंसान थी जिन्होंने इस बिमारी को पहचाना. मैं काफी क्रिकेट खेल रहा था और ऐसे में मेरा दिमाग लगातार दौड़े जा रहा था. लेकिन अंत में सबकुछ ठीक हो गया और मैंने बेहतरीन वापसी की जिससे मैं काफी खुश हूं.