भारत-श्रीलंका सीरीज़ के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला लेगा ये 'दिग्गज'
मलिंगा ने श्रीलंका के लिए कुल 203 वनडे मैचों में 300 विकेट चटकाए हैं, वहीं टेस्ट में उनके नाम 30 मैचों में कुल 101 विकेट शामिल हैं. डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट इस गेंदबाज़ ने टी20 में अपनी टीम के लिए 67 मैचों में 89 विकेट्स चटकाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने एक बार फिर बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा,‘‘हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज के रूप में एकमात्र अनुभवी बल्लेबाज था. दूसरे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें समय लगेगा. वे अभी सीख रहे हैं और स्वाभाविक खेल दिखाने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है. वे रन बनाने की कोशिश में है और स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रहे.’’
उन्होंने कहा,‘‘रोहित और विराट बेहतरीन खेले. हम लगातार अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सके. इस तरह की विकेट पर लैंग्थ बहुत अहम है और उस पर अधिक फोकस करना होगा. विराट ने पहले 30-40 रन बहुत तेजी से बनाये.’’
उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी ने श्रीलंका से मैच छीन लिया.
मलिंगा ने कहा,‘‘मैं पैर की चोट के कारण 19 महीने बाद खेल रहा हूं. जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा नहीं खेल सका. मुझे देखना होगा कि इस श्रृंखला के बाद क्या स्थिति है. यदि मैं टीम के लिये मैच नहीं जीत पाता हूं तो खेलते रहने की कोई जरूरत नहीं है. देखना है कि उन 19 महीने की भरपाई करके फिर पुराना फार्म हासिल कर पाता हूं या नहीं.’’
मलिंगा ने कल चौथे मैच में विराट कोहली के रूप में 300वां वनडे विकेट लिया. भारत ने यह मैच 168 रन से जीतकर श्रृंखला में 4-0 की बढत बना ली.
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा है कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे और प्रदर्शन खराब होते ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे.
लेकिन टीम इंडिया की इस जीत के बाद श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ और बीते मैच में टीम की कप्तानी करने वाले लसिथ मलिंगा ने अपने भविष्य को लेकर अहम बात कही.
भारत और श्रीलंका के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज़ के चौथे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -