abp न्यूज़ से बोले टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल- ‘सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं’
साल 2005 में ग्रेग चैपल जब टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे तब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. उस वक्त दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था और टीम इंडिया बिखर गई थी. डॉक्टर्स ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
Sourav Ganguly Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के सबसे विवादित कोच रहे ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है. ग्रेग चैपल ने एबीपी न्यूज़ को भेजे संदेश में कहा है, ‘’I wish him a speedy recovery’’.
गौरतलब है कि साल 2005 में ग्रेग चैपल जब टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे तब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे. उस वक्त दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था और टीम इंडिया बिखर गई थी. विवाद को लेकर ग्रेग चैपल ने बीसीसीआई को एक ऐसा ईमेल किया था, जिसमें उन्होंने सौरव गांगुली की आलोचना करते हुए उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर कहा था.
आज फिर की जाएगी सौरव की इकोकार्डियोग्राफी
बता दें कि दिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है. शनिवार को गांगुली के हृदय की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया था, जिसके बाद एक में स्टेंट लगाया गया था. अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया है, ‘‘गांगुली की कोरोनरी एंजियोग्राफी दोपहर तीन बजे की गयी और उनकी इकोकार्डियोग्राफी आज फिर की जाएगी.’’
शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी
इसमें बताया गया है कि गांगुली का रक्तचाप 110/80 है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 98 फीसदी है. डॉक्टर्स ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा. अस्पताल की प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेडिकल बोर्ड बाईपास सर्जरी के विकल्प के बारे में विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आगे के उपचार के बारे में हमारी विशेषज्ञ समिति आज फैसला लेगी.’’
ये भी पढ़ें-