इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दशक की अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. आईसीसी की इस टेस्ट टीम में कोहली के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह मिली है.


डेविड वॉर्नर और एलिस्टर कुक को सौंपी ओपनिंग


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा तीन नंबर के लिए आईसीसी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चुना है.





आईसीसी ने चौथे नंबर पर भारत के विराट कोहली, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ और छठे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को चुना है. संगकारा इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका अदा करेंगे. इसके अलावा आईसीसी ने सातवें नंबर पर मौजूदा वक्त के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है.


आईसीसी की इस टीम में आर अश्विन एकमात्र स्पिनर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड पर है.


आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम: एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.


यह भी पढ़ें- 


IND Vs AUS 2nd Test: विराट कोहली ने 'शतकवीर' अजिंक्य रहाणे की तारीफ में कही ये बड़ी बात