ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप की प्राइज़ मनी का एलान कर दिया है.
![ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये ICC announces the prize money of T20 World Cup, team that wins 2021 T20 World Cup will get 1.6 million approximately 12 crore rupees and runner-up team will get approximately 6 crore rupees ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/03/cabcd8c240611eeac0301b815404e7b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC 2021 T20 World Cup Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप की प्राइज़ मनी का एलान कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के विजेता को 16 लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी जबकि उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
आईसीसी ने यह भी कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को लगभग तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही आईसीसी ने सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने वाली टीम को बोनस देने का एलान भी किया है. 2016 टी20 विश्व कप की तरह 2021 टी20 विश्व कप में भी सुपर 12 स्टेज में प्रत्येक मैच के लिए एक बोनस राशि होगी. उस चरण के 30 खेलों में से प्रत्येक में जीतने वाली टीम इस बार 40,000 डॉलर जिसका कुल बजट 1,200,000 डॉलर है.
सुपर 12 में मैच जीतने वाली टीम को मिलेगा बोनस
सुपर 12 चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. जिन आठ टीमों के पुरुष टी20 विश्व कप अभियान सुपर 12 चरण में समाप्त होंगे, उन्हें स्वचालित रूप से 70,000 डॉलर मिलेंगे, जो कुल मिलाकर 560,000 डॉलर होंगे. वहीं पहले दौर में बाहर हुई चार टीमों को 40,000 डॉलर मिलेंगे. जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरू होते हैं. वे बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका हैं.
पहली बार टी20 विश्व कप में होगा DRS का इस्तेमाल
आईसीसी ने यह भी कहा कि पुरुषों के टी20 विश्व कप के प्रत्येक मैच में दो निर्धारित ड्रिंक्स ब्रेक होंगे. निर्धारित ब्रेक 2 मिनट 30 सेकंड तक चलेगा और प्रत्येक पारी के मध्य में लिया जाएगा. निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग पहली बार पुरुषों के टी20 विश्व कप में भी किया जाएगा. प्रत्येक टीम को मैच में प्रति पारी अधिकतम दो डीआरएस मिलेंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)