नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिसे सुनते ही गेंदबाजों के साथ टीमें भी खौफ खाने लगती है. कारण है विराट का दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन कप्तानी. आज क्रिकेट इतिहास में विराट को सबसे शानदार बल्लेबाज का दर्जा दिया जा रहा है. और इसका सबूत हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया का दौरा है जहां कप्तानी के साथ विराट ने अपने बल्ले से भी खूब रन बरसाए.





ICC अवार्ड्स का एलान हो चुका है और विराट का नाम हर तरफ गूंज रहा है. जी हां विराट कोहली को इस साल की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं विराट ने पहली बार आईसीसी के तीनों अवार्ड पर अपना कब्जा किया है. इन अवार्ड्स की लिस्ट में 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी आईसीसी मेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी मेन टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेन वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड शामिल है.


आंकड़ों पर एक नजर





विराट कोहली ने साल 2018 में वनडे में 133.55 के एवरेज के साथ कुल 1202 रन बनाए थे तो वहीं विराट 10,000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी थे. वहीं अगर टेस्ट की बात की जाए तो विराट ने साल 2018 में कुल 1322 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 55.08 रहा है. इस दौरान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी भी खेली. भारतीय टीम के कप्तान ने साल 2018 में कुल 37 मैच और 47 इनिंग्स खेले. जहां कोहली के नाम कुल 2375 रन है वो भी 68.37 के एवरेज के साथ. सभी मैचों को मिला दिया जाए तो विराट ने साल 2018 में 11 शतक और 9 अर्धशतक जड़े.





अवार्ड जीतने के बाद विराट का बयान


इस उपलब्धि के बाद विराट ने कहा कि, ' मुझे काफी अच्छा लग रहा है. मेरे लिए ये काफी खुशी की बात है कि पिछले साल जो भी मैंने मेहनत की उसका नतीजा अब दिख रहा है. इसके साथ मुझे इस बात की भी काफी खुशी है कि मेरी टीम भी काफी मेहनत और शानदार प्रदर्शन कर रही है. ग्लोबल लेवल पर आईसीसी से सम्मानित होना काफी गर्व की बात है. मुझे खुशी है कि इतने सारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से मुझे इन अवार्ड्स के लिए चुना गया.





दो और भारतीय खिलाड़ियों ICC की टीम में किया गया शामिल


विराट कोहली के अलावा आईसीसी की टेस्ट टीम में दो और भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. कप्तान विराट कोहली के साथ भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी टेस्ट टीम के सदस्य बने हैं.