INDvPAK: क्रिकेट की दिग्गज हस्तियों ने जीत पर पाक को दी मुबारकबाद
नई दिल्ली/लंदन: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाक ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लाबजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों के लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारत का मजबूत और गहरा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और पूरी टीम 30.3 ओवरों में महज 158 रन ही बना सकी.
आपको बता दें कि भारत की ओर से हार्दिक पांड्या के अलावा कोई और बल्लाबाज 25 रनों के आंकड़ें तक को पार नहीं कर पाया. पांड्या ने 46 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 76 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन पांड्या को रवींद्र जडेजा की गलती की वजह से रन आउट होकर जाना पड़ा. फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने पर दुनियाभर के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को मुबारकबाद दी है.
1992 में पाकिस्तान को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान इमरान ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने पर बधाई. फखर जैसी प्रतिभा को देखना शानदार था."
1992 में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वसीम अकरम ने ट्वीट किया, "शानदार! टीम ग्रीन द्वारा आश्चर्यजनक प्रदर्शन. विश्व कप जीतने के बाद पुर्वानुभव. मैं चांद पर हूं."
पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और शाहीद अफरीदी ने भी टीम को बधाई दी है. मिस्बाह ने ट्वीट किया, "चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत पर पूरी टीम और देश को बधाई. खिलाड़ियों ने हमें खुशी और गर्व के पल दिए."
अफरीदी ने लिखा, "इस प्रदर्शन को भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक हमेशा याद रखेंगे. पाकिस्तान ने इस चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 को यादगार बना दिया है."
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तान को बधाई दी है, "आज की शानदार जीत पर पाकिस्तान को बधाई. अच्छा खेला और आप जीत के हकदार थे. पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह अच्छा परिणाम."
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने ट्वीट किया, "सबसे बड़ी चीज जो आज देखने को मिली वह पाकिस्तान का असली दिल. वह हिम्मत और विश्वास के साथ खेले. पाकिस्तान द्वारा अविश्वस्नीय प्रदर्शन."
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडम मैक्कलम ने लिखा, "पाकिस्तान द्वारा शानदार प्रदर्शन. शानदार आक्रमकता. युवा और अनुभव बड़े मौके पर एक साथ आए."