आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल जारी कर दिया है. नए पॉइंट्स टेबल के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया के 82.22 प्रतिशत, जबकि भारत के 75 प्रतिशत अंक हैं. पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड की टीम है जिनके 62.5 प्रतिशत अंक हैं.
इससे पहले टीम इंडिया टॉप पर थी लेकिन इसी बीच आईसीसी ने नियमों में बदलाव कर दिया, जिसकी वजह से इंडियन टीम नंबर दो पर आ गई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. बता दें कि पॉइंट्स टेबल में हुए फेरबदल पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी सवाल खड़े कर दिए थे.
विराट कोहली ने दी अपनी प्रतिक्रिया
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले कहा, "निश्चित तौर पर ये हैरानी भरा फैसला है. हमें बताया गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप दो टीमें अंकों के आधार पर क्वालीफाई करेंगी और अब अचानक से प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग में बदलाव किया गया है." उन्होंने कहा कि ये समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों किया गया है.
पॉइंट्स के आधार पर आगे है भारत
जानकारी के लिए बता दें कि अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने यह बदलाव किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर लिया जाएगा.भारत के अभी 360 पॉइंट्स हैं और उसके ऑस्ट्रेलिया (296) से 64 प्वाइंट ज्यादा है. लेकिन प्रतिशत के आधार पर भारत दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें :-
हरभजन सिंह ने बताया- ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों घातक साबित होते हैं ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन