India Vs West Indies: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी. शमी ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. उन्होंने अपने 6.2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट लिए. शुरुआत में ही उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 6 रन पर चला किया और इसके बाद कोई भी वेस्ट इंडीज का बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाया.


क्रिसे गेल के बाद शाई होप उनके दूसरे शिकार बने. शाई होप को उन्होंने पांच रन पर चलता किया. शमी को तीसरा विकेट शिमरॉन हेटमायर बने. उन्होंने 18 रन बनाए. इसके बाद ओशाने थॉमस को आउट कर उन्होंने अपना चौथा विकेट लिया. इस तरह एक बार फिर वह मैच में जीत के हीरो रहे.


बता दें कि इससे पहले चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में आने वाले शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे. अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी. शमी ने मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक लिया था.


यह भी देखें