World Cup: जानिए कैसे श्रीलंका को हराकर भारत बनेगा नंबर वन, किससे होगा सेमीफाइनल? न्यूजीलैंड या इंग्लैंड
विश्वकप 2019 का आज आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का किस टीम से मुकाबला होगा.
ICC CWC 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आज श्रीलंका से होगा. यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. लेकिन आज का मैच इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि अगर आज भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर आ जाएगी. इस सूरत में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला प्वाइंट्स टेबल की चौथी टीम यानि न्यूजीलैंड से होगा.
क्या कहते हैं समीकरण?
हालांकि प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम नंबर एक पर रहेगी इसका फैसला आज ही खेले जाने वाले एक और मैच पर निर्भर करता है. आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया अभी नंबर एक टीम है अगर आज वह हार जाती है और भारत जो नंबर दो पर है वह मैच जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया नंबर दो और भारत नंबर एक टीम बन जाएगा. फिर भारत का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा.
ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ पहले और भारत 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
वहीं अगर भारत आज का मैच हार जाता है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना अंतिम मैच जीत लेती है तो प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा.भारत नबंर दो पर ही रहेगा और फिर उसका मुकाबला सेमीफाइनल में नंबर तीन टीम इंग्लैंड से होगा. अगर दोनों टीमें अपना- अपना मैच जीत भी लेती हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया ही नंबर एक पर रहेगी. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें-World Cup 2019: धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'कुछ लोग चाहते हैं कल के मैच से पहले ही संन्यास ले लूं'
World Cup 2019 PAK vs BAN: बांग्लादेश से जीतकर भी हार गया पाकिस्तान, विश्वकप से हुआ बाहर World Cup 2019: पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास