आईसीसी का ग्लोबल पार्टनर बना BYJU'S, जारी रहेगी 2023 तक साझेदारी
आईसीसी ने भारतीय एजुकेशन टेक कंपनी बायजूस को अपना ग्लोबल पार्टनर बनाया है. बायजूस के साथ यह साझेदार 2023 तक रहेगी. इस दौरान टी-20 विश्व कप भी खेला जाएगा.
दुबईः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस को 2021 से 2023 तक के लिए अपना वैश्विक साझेदार घोषित किया है. इस तीन साल के समझौते के तहत बायजूस (लोगो) को आईसीसी के सभी प्रतियोगिताओं में देखा जाएगा, जिसमें भारत में आगामी टी-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप शामिल है. एक वैश्विक साझेदार के रूप में बायजूस के पास आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं में व्यापक रूप से आयोजन स्थल, प्रसारण और डिजिटल अधिकार होंगे.
दुनिया के कुछ सबसे बड़े खेल आयोजनों में ब्रांड की मौजूदगी के अलावा बायजूस आईसीसी के साथ मिलकर नए अभियानों का निर्माण कर प्रशंसकों के साथ जुड़ाव को और मजबूत करेगा.
अगस्त 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़ा बायजूस अगस्त 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक टीशर्ट पार्टनर बना था.आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘ बायजूस भारत में क्रिकेट का एक प्रबल समर्थक रहा है और एक ऐसे मजबूत, युवा और गतिशील भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी करने पर हम खुश हैं जो लाखों छात्रों को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित कर रहा है.’’
कंपनी सीईओ बोले- हमारे लिए गौरव की बात बायजूस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजूस रवींद्रन ने कहा, ‘‘ खेल और खासकर क्रिकेट ज्यादातर भारतीयों के लिए जीवन का एक बड़ा हिस्सा है. यह हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है’’ उन्होने कहा, ‘‘इस तरह के वैश्विक मंच पर अपने राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना एक भारतीय कंपनी के रूप में हमारे लिए गर्व की बात है. जिस तरह क्रिकेट दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रेरित करता है, उसी तरह हम भी एक सीखने (शिक्षा) वाली कंपनी के रूप में हर बच्चे के जीवन में शिक्षा से प्यार को प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं.’’
यह भी पढ़ें
IND Vs ENG: लंच ब्रेक से पहले इंडिया की मजबूत वापसी, इंग्लैंड के पास 242 रन की बढ़त
PAK Vs SA: बेहद रोमांचक स्थिति में है दूसरा टेस्ट, लेकिन इस खिलाड़ी ने पाक की जीत का दावा किया