ICC को 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद नया अध्यक्ष मिला, कई कंपनियों का डायरेक्टर रह चुका शख्स संभालेगा कमान
शंशाक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से ही आईसीसी का अध्यक्ष पद खाली था. इस पद के लिए सौरव गांगुली का नाम भी कई बार सामने आया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलि को करीब 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद ग्रेग बार्कले के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. ग्रेग बार्कले आईसीसी अध्यक्ष पद पर भारत के शंशाक मनोहर को रिप्लेस करेंगे. साल 2012 से ग्रेग बार्कले न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ग्रेग बार्कले ने वर्तमान में आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इमरान ख्वाजा को मात देकर यह पद हासिल किया है. शंशाक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से ही इमरान ख्वाजा आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे.
ग्रेग बार्कले आईसीसी में भी न्यूजीलैंड क्रिकेट का प्रतिनिधितत्व करते आए हैं और वह अपने इस पद से इस्तीफा देंगे. ग्रेग बार्कले को क्रिकेट के एक कुशल प्रशासक के तौर पर जाना जाता है और वह ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के डायरेक्टर भी रहे हैं. इसके अलावा बार्कले के पास ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में कई कंपनियों के डायरेक्टर का पद संभालने का अनुभव है.
बार्कले ने अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाना बेहद ही गर्व की बात है. हम उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. मुझे उम्मीद है कि हम सब साथ मिलकर महामारी के दौर में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे.''
बार्कले ने आगे कहा, ''मैं आईसीसी के सभी 104 मेंबर्स के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान दूंगा. मैं इमरान ख्वाजा को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने बेहद ही मुश्किल वक्त में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम किया और मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में एक साथ मिलकर काम करेंगे.''
IND Vs AUS: स्टीव स्मिथ ने किया दावा- ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे भारतीय बॉलर्स
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अबतक नहीं भूले पिछली हार, भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत