जैक कैलिस , ज़हीर अब्बास और लिसा स्थालेकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है
कोई खिलाड़ी अपनी आखरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के 5 सालों के बाद ही हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल हो सकता है.
तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियो को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की सूची में आज शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के महान आल राउंडर जैक कैलिस , पाकिस्तान के मास्टर बलेबाज़ ज़हीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व आल राउंडर लिसा स्थालेकर इस लिस्ट में शामिल हुए है.
आईसीसी द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा बने थे सुनील गावस्कर , शॉन पोलॉक जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी. इस कार्यक्रम में इस साल के हॉल ऑफ फेम की लिस्ट की घोषणा की गई. वसीम अकरम और ग्रेम स्मिथ जैसे क्रिकटर्स विजेताओं को बधाई दी है.
????️ #ICCHallOfFame | Class of 2020 ⭐
???????? Jacques Kallis
???????? Lisa Sthalekar
???????? Zaheer Abbas pic.twitter.com/Wtc9qxkTeL
— ICC (@ICC) August 23, 2020
आपको बता दें कि अब तक 93 क्रिकटर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है. कोई खिलाड़ी अपनी आखरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के 5 सालों के बाद ही हॉल ऑफ फेम की सूची में शामिल हो सकता है.
जैक कैलिस से पहले दक्षिण अफ्रीका से 3 क्रिकेटर्स इस लिस्ट में शामिल हो चुके है. वही एसीआई ब्रैडमैन के नाम से मशहूर ज़हीर अब्बास से पहले पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी हॉल ऑफ फेम की सूची में अपने नाम शामिल कर चुके है.
लिसा स्थालेकर ऑस्ट्रेलिया की 27वीं खिलाड़ी हैं जो इस सूची में जगह बनाई है.