नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच बरसों पुरानी लड़ाई पर आज दुबई में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी सुनवाई करेगी. पाकिस्तान ने भारत से करोड़ों के मुआवजे की मांग की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप है कि भारत ने वादा करके भी उसके साथ सीरीज नहीं खेली. क्रिकेट सीरीज रद्द होने से पाकिस्तान को करोड़ों का नुकसान हुआ. पाकिस्तान ने 447 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है. वहीं भारत का इस मुद्दे पर साफ कहना है कि मुआवजा देने का सवाल ही नहीं.
बता दें कि इस बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बयान दिया है. राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीसीसीआई को पीसीबी के साथ क्रिकेट में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिन्हें सरकार के स्तर पर सुलझाना पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी राय है तो बीसीसीआई और पीसीबी को अपने मसले खुद सुलझाने चाहिए न कि उन्हें आईसीसी के पास ले जाना चाहिए. बीसीसीआई तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहता है लेकिन कुछ मुद्दे हैं और इसलिए बीसीसीआई को पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने के लिए सरकार की अनुमति चाहिए.'
बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'पिछले कई सालों में भारत ही नहीं कई देशों ने क्रिकेट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारत के किसी भी अधिकारी को पाकिस्तान के दावे की सुनवाई में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. भारत को पाकिस्तान को कोई पैसा नहीं देना चाहिए.'