(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC का पाकिस्तानी खिलाड़ियों को फरमान, मैच में न पहनें स्मार्ट वॉच
आईसीसी ने अपने एंटी करप्शन सीमा के तहत खिलाड़ियों के ये निर्देश दिए कि कोई भी स्मार्टवॉच पहनकर मैदान पर नहीं आएगा.
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी की आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एक नया फरमान सुनाया है. लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान कई पाकिस्तानी खिलाड़ी स्मार्ट वॉच पहने दिखे. जिसमें बाबर आजम और असद शफीक भी शामिल हैं. हालांकि खिलाड़ियों को कुछ गलत करते हुए नहीं पाया गया और न ही कुछ बोला गया. लेकिन आईसीसी ने अपने एंटी करप्शन सीमा के तहत खिलाड़ियों के ये निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्मार्टवॉच पहनकर मैदान पर नहीं आएगा. 2 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 182 रनों पर ऑल आउट करने के बाद पाकिस्तान ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए है.
The ICC has confirmed that smart watches are not allowed on the field of play or areas designated as the Player and Match Officials Area (PMOA).https://t.co/MAv4mRNAqv pic.twitter.com/tYgDi1LJwn
— ICC (@ICC) May 25, 2018
हसन अली ने मैच में 50 रन देकर 4 विकेट लिए. रिपोरटर्स को जवाब देते हुए अली ने कहा कि मुझे पहले नहीं पता था कि जो मैंने घड़ी पहनी है वो एक स्मार्ट वॉच है.
लेकिन हां हमारे पास आईसीसी का एंटी करप्शन ऑफिसर जरूर आया था जिसने हमें ये वॉच पहनने से मना कर दिया.
Sticking to line and length did the trick for @RealHa55an, who took his Test best figures on the opening day of #ENGvPAK at Lord's.https://t.co/YQbeksw5lL pic.twitter.com/gOBWETLLtP
— ICC (@ICC) May 25, 2018
हालांकि ऐसे डिवाइस आईसीसी द्वारा बैन नहीं किया गया है लेकिन एंटी करप्शन रेगुलेशन के तहत ऐसा कदम उठाया गया है.
आपको बता दें कि कोई बड़ा इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले खिलाड़ियों को आसीसी के एंटी करप्शन ऑफिसर को अपना मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइस और अन्य तरह के किसी भी डिवाइस को जमा करना पड़ता है. हालांकि इन डिवाइस को मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को वापस दे दिया जाता है.
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों पर लग चुका है पांच साल का बैन
आपको बता दें कि लॉर्ड्स का मैदान ही वो जगह है जहां तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. जिसमें से एक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अभी भी पाकिस्तान के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शामिल हैं. ये स्पॉट फिक्सिंग इंग्लैंड टूर के दौरान 2010 में हुआ था. स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के बाद इंग्लिश कोर्ट ने आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट को आईसीसी के नियम के अनुसार 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था.