नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सभी अहम खेल टूर्नामेंट्स रद्द हो चुके हैं लेकिन कोरोना के केस अभी भी नहीं थम रहे. ऐसे में कब तक ये चलेगा फिलहाल किसी भी सरकार के पास इसकी पुख्ता रिपोर्ट नहीं है. ऐसे में ओलंपिक को जहां अगले साल शिफ्ट कर दिया गया तो वहीं आईपीएल होने के भी कम आसार नजर आ रहे हैं.


ऐसे में आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है. पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी. लेकिन कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इस सीरीज को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में कुछ मैचों को अब आगे या फिर अगले साल करवाया जा सकता है.


कोरोना को देखते हुए अब ये भी कहा जा रहा है कि इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है. वर्ल्ड टी20 की शुरूआत 18 अक्टूबर से होने वाली है.


आईसीसी 12 टेस्ट प्लेइंग नेशन के साथ मीटिंग कर सकती है जहां टी20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर कई अहम बातें सामने आ सकती है.