अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड शुक्रवार को यह तय करने के लिए बैठक करने वाला है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2021 T20 विश्व कप की मेजबानी करेगा या भारत का अधिकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को पारित किया जाएगा?


इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद, सीए 2021 में स्थगित टी 20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता है. लेकिन भारतीय बोर्ड 2021 में विश्व कप के आयोजन की मेजबानी के अपने अधिकारों को देने के लिए तैयार नहीं है.


शुक्रवार को होने वाली आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में ये तय होगा कि 2021 में टी20 विश्व कप कहां होगा और 2022 में कहां खेला जाएगा. पहले की सूची के मुताबिक 2022 की टी20 विश्व कप भारत मे होना था. लेकिन अगर 2021 में टी20 विश्व कप आखिर भारत मे आयोजन किया जाता है तो 2022 में ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा.


आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी और वे इसे ऐसे ही करना चाहेंगे. एक अन्य कारण है कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवर के वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी. यह बहुत मुश्किल होगा.’


हालांकि सीए के पक्ष में कुछ चीजें हैं. उन्होंने कहा, ‘आईसीसी की वेबसाइट का कहना है कि जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया विश्व टी20 के लिए मैच के टिकट बुक कर लिये हैं, वे अगली घोषणा तक इंतजार करें. इसका कारण है कि सीए अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है.’