विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व मौजूदा प्रधानमंत्री अपने-अपने दौर के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. हालांकि दोनों ही के खेलने का दौर अलग-अलग है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) द्वारा किए गए एक पोल में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली.


क्या था आईसीसी का पोल



आईसीसी ने पिछले दिनों ट्विटर पर एक पोल की शुरुआत की थी. उसने अपने ट्वीट में चारों ही खिलाड़ियों की फ़ोटो साझा करते हुए लिखा था, "कप्तान बनने के बाद कुछ खिलाड़ियों का खेल और निखर गया. अपनी टीम की अगुवाई करते हुए इनके एवरेज में और निखार आया है. अब आप तय कीजिए इन प्रतिभावान खिलाड़ियों में से कौन महानतम है." जिसमें बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करना था.


पिछ्ले 24 घंटों में इस पोल को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. बुधवार को इस पोल के अंतिम पलों में कोहली और इमरान के बीच ज़बरदस्त मुक़ाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में इमरान खान इस पोल में बाज़ी मारने में सफल रहे. इन दोनों के अलावा इस पोल में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग भी शामिल थी. भारत में ट्विटर पर लगातार विराट कोहली के लिए वोटिंग की अपील की जा रही थी और यह नंबर 1 ट्रेंड बना हुआ था.



पोल में पड़े पांच लाख से ज़्यादा वोट 


आईसीसी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर कराए गए इस पोल में कुल 5.36 लाख वोट डाले गए जिसमें से इमरान खान को 47.3 प्रतिशत तो विराट कोहली को 46.2 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. डिविलियर्स को 6 और लैनिंग को 1 प्रतिशत वोट मिला.


यह भी पढ़ें


Thailand Open: स्टार शटलर श्रीकांत की नाक से बहा खून, ट्वीट कर जताई नाराजगी


एस श्रीसंत ने सात साल बाद क्रिकेट में किया जोरदार वापसी, फैन्स को इस अंदाज में कहा शुक्रिया