नई दिल्ली: 2007 में भारत की विश्व टी-20 वर्ल्ड कप जीत में अंतिम ओवर फेंकने वाले जोगिंदर शर्मा कोरोना वायरस के चलते देश की सेवा कर रहे हैं. जोगिंदर शर्मा इस समय हरियाणा में पुलिस उपाधीक्षक हैं. वह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसको लेकर आईसीसी ने उनकी तारीफ की है.


आईसीसी ने शनिवार को ट्वीट किया, " 2007 में टी-20 वर्ल्डकप के हीरो 2020 के रियल वर्ल्ड हीरो हैं. क्रिकेट के बाद भारत के जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच अपना काम कर रहे हैं.''





बता दें कि देश में इन दिनों 21 दिनों को लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान अगर को व्यक्ति बिना किसी काम से अपने घर से बाहर निकलता है तो उसे दो साल तक की जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है. बता दें कि इस साल होने वाले आईपीएल को भी कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया है.


नहीं थम रहा है कोरोना का कहर

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस ने अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. भारत में अब कोरोना के मरीजों के संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. ये वायरस देश में अब तक 20 लोगों की जान ले चुका है. केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं.

ये भी पढ़ें-


Exclusive: कोरोना वायरस पर बोले सौरव गांगुली- हर जंग की तरह ये लड़ाई भी हम ज़रूर जीतेंगे


Coronavirus से लड़ाई में BCCI आया आगे, PM-CARES फंड में दिए 51 करोड़ रुपये