इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच 4 मार्च, 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व में खेल जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 अप्रैल, 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस शेड्यूल के बारे में जानकारी दी है.


इस सीरीज के लिए 6 शहरों को चुना गया है. इस विषय पर बात करते हुए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सीईओ एंड्रिया नेल्सन ने कहा, "हम ये टूर्नामेंट कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जल्द ही विश्व को एक नया चैंपियन मिलेगा." उन्होंने साथ ही कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग इस टूर्नामेंट को ज्यादा से ज्यादा देखें और अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करें."



इस वर्ल्ड कप में सात मैच खेलेगा भारत  


गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम 5 मार्च को सेडोन पार्क में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. जबकि भारत इस वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेलेगा. भारत के चार मैच न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं और बाकी तीन मैच क्वालीफ़ायर टीमों के खिलाफ हैं जो अभी तक तय नहीं हो सकी हैं. वहीं, मिताली राज वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी.



2017 में भारत वर्ल्ड कप उप-विजेता बना था


गौरतलब है कि साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप ख़िताब अपने नाम किया था, जबकि साल 2009 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इसके बाद साल 2013 में फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया. वहीं, 2017 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप टॉफी अपने नाम किया. साल 2017 में भारत वर्ल्ड कप उप-विजेता बना था.



ये भी पढ़ें :-


हरभजन सिंह ने बताया- ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों घातक साबित होते हैं ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद- पहले टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मिल सकता है डेब्यू का मौका