ICC T20 Rankings: केएल राहुल और विराट कोहली को टी-20 रैंकिंग में मिला फायदा, ये खिलाड़ी है नंबर 1
विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने एक पायदान का सुधार करते हुए तीसरा जबकि कप्तान कोहली ने आठवां स्थान हासिल किया है.
![ICC T20 Rankings: केएल राहुल और विराट कोहली को टी-20 रैंकिंग में मिला फायदा, ये खिलाड़ी है नंबर 1 ICC T20 Rankings: KL Rahul at rank 3 and Virat Kohli at rank 8 in the ICC Mens T20I Batting Rankings ICC T20 Rankings: केएल राहुल और विराट कोहली को टी-20 रैंकिंग में मिला फायदा, ये खिलाड़ी है नंबर 1](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09220108/kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी टी-20 की लेटेस्ट रैंकिंग में मिला है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल और विराट ने अपने स्थान में सुधार किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल ने एक पायदान का सुधार करते हुए तीसरा जबकि कप्तान कोहली ने आठवां स्थान हासिल किया है. कैनबरा में पहले टी-20 में अर्धशतक लगाने वाले राहुल ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच की जगह नंबर 3 पर पहुंच गए है.
Gains for ???????? in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings, with Virat Kohli and KL Rahul both moving up a spot within the top ????
Rankings ▶️ https://t.co/H7CnAiw0YT pic.twitter.com/ktHXBMeIsC — ICC (@ICC) December 9, 2020
एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी 20 में शानदार 85 रन बनाने वाले विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ. इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान ने बल्लेबाजों के लिए आईसीसी टी 20 आई रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल जगह बनाने में सफल रहे हैं.
ICC की नई टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल सबसे अधिक रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल के इस वक्त 816 प्वॉइंट्स हैं. वहीं विराट कोहली की ते 697 प्वॉइंट्स हैं. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इस कारण रोहित टॉप-10 में जगह नहीं बना पाये हैं. 915 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान पहले स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम के 871 प्वॉइंट्स हैं और वो वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: आखिरी T20 मुकाबले में टीम इंडिया से हुई भारी चूक, अब चुकानी पड़ी बड़ी कीमतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)