ICC T20 World Cup : Ind -Eng वार्म-अप मैच से पहले मैदान में दिखा कोहली-धोनी का याराना, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
ICC T20 World Cup :सोशल मीडिया पर भले ही धोनी(Dhoni) और कोहली(Kohli) के फैंस आपस में लड़ते हों, लेकिन असल जिंदगी में कोहली महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को बड़े भाई के रूप में देखते हैं.
ICC T20 World Cup : सोशल मीडिया पर भले ही धोनी(Dhoni) और कोहली(Kohli) के फैंस आपस में लड़ते हों, लेकिन असल जिंदगी में कोहली महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को बड़े भाई के रूप में देखते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि धोनी के आने से ड्रेसिंग रूप में जोश बढ़ेगा. सोमवार को इंडिया ने इंग्लैंड को वार्म-अप मैच में आसानी से हरा दिया. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी मेंटोर के रूप में नजर आए. मैच के दौरान धोनी कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों से बातें करते नजर आए. इस दौरान विराट कोहली (Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
एक वीडियो बीसीसीआई(BCCI) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इसमें विराट बड़े प्यार से धोनी के हाथ को उंगली से छूते दिख रहे हैं. मानो वह यह चेक कर रहे हैं कि धोनी का टीम से वापस जुड़ना सच है या सपना. धोनी और विराट का यह प्यार सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
Light-hearted conversations be like 😊 #TeamIndia #INDvENG #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
📸: Getty Images pic.twitter.com/m3cFu2KPOs
आपको बता दें, धोनी बतौर मेंटोर टीम इंडिया से जुड़े हैं और इसके लिए उन्होंने कोई फीस भी नहीं ली. धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई ने हाल ही में आईपीएल 2021 का खिताब जीता है. धोनी 2016 की टी20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में टीम का हिस्सा रहे थे.
भारत -पाक मुकाबला
24 अक्टूबर को टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल कर करेगी. भारत का पहला लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतना होगा. दोनों देशों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इन पांचों ही मुकाबलों को भारत ने जीतने का काम किया है. इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला टाई रहा था जिसका नतीजा बोल्ड आउट के जरिए निकाला गया था.