टल जाएगा इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप, कल होगा फैसला
भारत 2021 में एक टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी-20 वर्ल्ड कराएगा और फिर 2023 में 50 ओवरों वाला वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. ऐसे में इस साल के अंत में आईपीएल को विंडो मिल जाएगा और फिर टूर्नामेंट के होने के आसार बन सकते हैं.
![टल जाएगा इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप, कल होगा फैसला ICC T20 World Cup in Australia likely to be postponed टल जाएगा इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप, कल होगा फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/21181022/t-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाला है लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि इस साल का टी20 वर्ल्ड कप टल सकता है. कोरोना संकट को देखते हुए कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये आईसीसी ये फैसला ले सकती है. वहीं अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो फिलहाल बोर्ड की तरफ से कुछ ऐसा नहीं कहा गया है लेकिन कल के फैसले में इस वर्ल्ड कप को टालने पर फैसला लिया जा सकता है. यानी की अब साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा क्योंकि साल 2021 में पहले ही भारत में एक और टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में इस साल के अंत में अब आईपीएल के होने के आसार बढ़ गए हैं.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी ये कह चुके हैं कि मुझे भी यही लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप इस साल नहीं होगा. गांगुली ने कहा कि मुझे पता नहीं कि आखिर कारण क्या है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार इतनी सारी टीमों को एक साथ ऑस्ट्रेलिया में ट्रेवल करने की अनुमति नहीं दे सकती.
वहीं सूत्रों से ये भी पता चला कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को भी रद्द किया जा सकता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो बोर्ड्स को मैच के आयोजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकारी एजेंसी से इसकी अनुमति लेनी होगी.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर स्टीव स्मिथ भी ये कह चुके हैं कि अगर टूर्नामेंट को रद्द किया जाता है तो अगला विंडो फिर अगले साल ही तैयार होगा या फिर अगले साल के फरवरी या मार्च में इसका आयोजन किया जा सकता है.
बता दें कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 में कराया जा सकता है. यानी टूर्नामेंट को स्थगित किया जाएगा, रद्द नहीं. इसका मतलब है कि क्रिकेट का बाजार इससे बुरी तरह प्रभावित नहीं होगा, साथ ही 2022 में कोई अन्य वर्ल्ड इवेंट भी नहीं है. साल 2021 में भारत में वर्ल्ड टी20 होना है. ऐसे में इस साल के अंत में आईपीएल को विंडो मिल जाएगा. हालांकि ये बीसीसीआई पर निर्भर करता है. अब अंत में क्या फैसला लिया जाएगा ये तो कल ही पता चलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)