ICC T-20 World Cup 2021: भारत में नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप, 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट
कोरोना महामारी की वजह से भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होगा. पिछले दिनों कोरोना की वजह से आईपीएल को भी रद्द किया गया था.
ICC T-20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से आईसीसी ने इसका वेन्यू बदल दिया है. वैसे तो इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा, लेकिन इसकी मेजबानी भारत को मिल सकती है.
आईपीएल के बाद शुरू होगा टूर्नामेंट
पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारत में चल रहे आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भी सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे. यानी आईपीएल के फाइनल मुकाबले के कुछ दिनों बाद ही आईसीसी का यह टूर्नामेंट यूएई में शुरू हो जाएगा. ऐसे में आने वाले कुछ महीने क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बेहतरीन होने वाले हैं.
बीसीसीआई आईसीसी को देगा जानकारी
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट करने के बारे में आईसीसी को बताएगा. हालांकि वर्ल्ड कप को यूएई में आयोजित कराने के लिए पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. जल्द ही इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है.
वर्ल्ड कप के लिए तैयार टीम इंडिया
हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें टी-20 विश्व कप में जीत दर्ज करने पर होंगी. पिछले कई सालों से भारत आईसीसी के बड़े खिताब नहीं जीत पाया है, ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि टी-20 विश्वकप को जीतकर इस सूखे को खत्म किया जाए. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना दमखम दिखाएगी.