ICC Test Cricketer of the Decade: आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को चुना इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर
इस दशक में टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना है. कल यानी रविवार को आईसीसी ने स्मिथ को इस दशक की अपनी टेस्ट टीम में भी जगह दी थी. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ये अवार्ड दिया गया है.
मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ ने आईसीसी अवॉर्ड की अवधि (1 जनवरी 2011 से 7 अक्टूबर 2020) में 65.79 औसत से 7040 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 26 शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल हैं. स्मिथ के इन्हीं आकंड़ो को देखते हुए उन्हें आईसीसी ने ये अवार्ड दिया है.
🇦🇺 STEVE SMITH is the ICC Men’s Test Cricketer of the Decade 👏👏 🏏 7040 Test runs in the #ICCAwards period 🅰️ 65.79 average ➜ Highest in top 50 💯 26 hundreds, 28 fifties Unique, relentless and unbelievably consistent 🙌 pic.twitter.com/UlXvHaFbDz
— ICC (@ICC) December 28, 2020
जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौनसा अवार्ड-
इस दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर- विराट कोहली (भारत)
इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर- विराट कोहली (भारत)
इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर- राशिद खान (अफगानिस्तान)
स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड- एमएस धोनी (भारत)
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर- एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर- एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
इस दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर- एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया)
यह भी पढ़ें-
ICC ODI Player of the Decade: आईसीसी ने विराट कोहली को चुना इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर