(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC Test Ranking: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, दोबारा से नंबर वन बनने का है अच्छा मौका
ICC Test Ranking: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में नंबर वन थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इंडिया के खिलाफ मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है और अब वह तीसरे स्थान पर खिसक गया है.
ICC Test Ranking: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराकर इतिहास रचा है. सीरीज जीत के साथ ही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी पछाड़ दिया है. इंडिया अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर खिसक गया है. न्यूजीलैंड हालांकि फिलहाल नंबर वन बना हुआ है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड 118.44 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर पहला पायदान हासिल किया है. अगर ऑस्ट्रेलिया इंडिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में हराने में कामयाब हो जाता तो उसके पास पहला पायदान हासिल करने का मौका था.
पहला पायदान हासिल कर सकती है टीम इंडिया
इंडिया को मेलबर्न और ब्रिस्बेन में मिली जीत का फायदा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में हुआ है. इंडिया के पास अब 117.65 प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. अगर इंडिया फरवरी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात देने में कामयाब हो जाता है तो उसके पास नंबर 1 वन बनने का अच्छा मौका होगा.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले तक ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर थी. इंडिया में मिली सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 113 प्वाइंट रह गए हैं और उसे तीसरे पायदान से संतोष करना पड़ रहा है.
पाकिस्तान की हालत काफी खराब
बाकी टीमें पहले तीन पायदान से काफी दूर हैं. इंग्लैंड की टीम 106 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. दक्षिण अफ्रीका के पास 96 प्वाइंट हैं और वह पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका की टीम 86 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
2016 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने वाली पाकिस्तान की हालत काफी खराब है. पाकिस्तान 82 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. वेस्टइंडीज के पास 77 प्वाइंट्स हैं और वह आठवें नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम 55 प्वाइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है.
कोच रवि शास्त्री ने रहाणे को जमकर सराहा, कहा- विराट को भी मिलना चाहिए क्रेडिट