ICC Test Ranking: मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप-10 में शामिल, स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली
अग्रवाल ने जहां 700 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर छलांग लगाई, वहीं विराट कोहली ने डे-रात टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है.
![ICC Test Ranking: मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप-10 में शामिल, स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली ICC Test Rankings Mayank Agarwal breaks into top-10, Virat Kohli closes the gap with Steve Smith ICC Test Ranking: मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप-10 में शामिल, स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27112253/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर में पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 243 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को जल्द ही इसका इनाम मिल गया है. युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए डे-रात टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है.
कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था जो अब तीन अंकों का रह गया है. अग्रवाल ने जहां 700 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर छलांग लगाई, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 136 रनों की पारी के बाद उनके कप्तान ने 928 अंकों के साथ दूसरा स्थान बरकरार रखा है. टॉप-10 लिस्ट में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में, चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
👉 Ben Stokes jumps to No.9 👉 Mayank Agarwal makes his top-10 debut 👉 Virat Kohli closes the gap with Steve Smith The latest @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batting: https://t.co/UQn9xI4e8K pic.twitter.com/axw8iq6Lnc
— ICC (@ICC) November 26, 2019
बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव को भी रैंकिंग अंकों में फायदा हुआ है. ईशांत के 716 अंक हैं जो उनके करियर में अभी तक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वह 17वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड, गंभीर ने खुद किया उद्घाटन
IND vs WI: भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, कहा- 2020 की योजनाओं पर ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)