ICC Test Ranking: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाने का फायदा हुआ है. उनकी टेस्ट रैंकिंग में भारी उछाल आई है. हिटमैन रोहित शर्मा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर पहुंच गए. बता दें कि रोहित ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली थी.
जहां एक तरफ रोहति शर्मा की रैंकिंग में सुधार देखी गई है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है. विराट कोहली अपना दूसरा स्थान तो बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं लेकिन उन्हें प्वाइंट्स का भारी नुकसान हुआ है. साल 2018 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कप्तान कोहली 900 अंक से नीचे खिसक गए हैं. विराट कोहली के फिलहाल 899 अंक हैं. जबकि टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ काबिज है. विराट स्मिथ से 38 अंक पीछे हैं.
वहीं गेंदबाजों की बात करें को रविचंद्रन अश्विन के लिए खुश खबरी है. वह टॉप 10 टेस्ट गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.न्होंने पहली पारी में 145 रन देकर सात विकेट झटके थे. इससे पहले वह 14वें स्थान पर थे. वहीं उनके लिए एक और खुशी की बात है कि वह ऑलराउंडर सूची में भी शीर्ष पांच में पहुंच गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत का फायदा टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भी हुआ है. अब टीम इंडिया के 160 अंक हो गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद उसने 120 अंक हासिल किए थे.
Pro Kabaddi League 2019: गुजरात ने तेलुगू टाइटंस को हराया, तमिल थलाइवाज ने दी जयपुर को शिकस्त
Ind vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त, अश्विन ने बनाया ये खास रिकॉर्ड