ICC Test Rankings: विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में बदलाव, जानिए आईसीसी के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट
कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया है.
ICC Test rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में एक स्थान ऊपर चले गए हैं. कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है. कोहली ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को हटाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
भारतीय टेस्ट टीम के उकप्तान अजिंक्य रहाणे की टॉप-10 सूची में इंट्री हुई है. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है. टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं.
गेंदबाजों की सूची में बुमराह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टॉप-10 में इंट्री हुई है. गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर हैं जबकि उसके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वेग्नर का स्थान है.
⬇️ Kane Williamson slips to No.3 ⬆️ Ajinkya Rahane moves into top 10
The latest update to the @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting is here! Full list ???? https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/DlElQDqwKm — ICC (@ICC) December 15, 2020
ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा टॉप रैंक्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. इस सूची में रविचंद्रन अश्विन भी हैं और उन्होंने छठे स्थान पर कब्जा किया हुआ है. टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं.
Gains for two England players in the top 1️⃣0️⃣ of the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for all-rounders ????
Full list ???? https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/APyCnGgDUl — ICC (@ICC) December 15, 2020
भारत को अब आस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. एडिलेड में दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जो इन दो टीमों के बीच अब तक का पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा. इस टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौट आएंगे. आखिरी तीन टेस्ट में रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. रहाणे दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं औऱ दोनों में भारत ने जीत दर्ज की थी.