नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप का 16 मुकाबला डायमंड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. ग्रुप बी के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड की टीम आमने सामने होंगी. इस मैच में दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए उम्मीदें कायम रखना चाहेंगी.


इससे पहले इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडिज से हार का सामना करना पड़ा था. इस लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम माना जा रहा है. इस मैच की विजेता टीम की क्वार्टर फाइनल में जाने की राह आसान हो जाएगी और हारने वाली टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


टूर्नामेंट की शुरुआत में वेस्टइंडिज ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी थी. हालांकि पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नाइजीरिया के खिलाफ दस विकेट से जीत दर्ज की थी. जिससे टीम को पिछली हार से उभरने का मौका मिला था. वहीं इंगलैंड की टीम को भी वेस्टइंडीज ने 71 रनों से हराया था. जिसके बाद इंग्लिश टीम पर इस मैच को जीतने के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का दबाव है.


कैसा रहेगा मौसम


अगर मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को किम्बरले का मौसम साफ रहेगा और पिच को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मैच में गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला होगा. बता दें कि किम्बरले के डायमंड ओवल ग्राउंड में 11000 लोगों के बेठने की क्षमता है.


टीमें इस प्रकार हैं


ऑस्ट्रेलिया अंडर -19
मैकेंजी हार्वे (कप्तानसैम फैनिंग ), पैट्रिक रोवे (विकेट कीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, लचलन हेरेने, ओलिवर डेविस, कोरी केली, तनवीर संघा, कोनोर सुली, टोड मर्फी, ब्रैडली सिम्पसन


इंग्लैंड अंडर -19


जॉर्ज बाल्डर्सन (कप्तान), बेन चार्ल्सवर्थ, जॉर्डन कॉक्स (विकेट कीपर), टॉम क्लार्क, जैक हेन्स, डैन मूसली, जॉय एविसन, लुईस गोल्ड्सवर्थी, ब्लेक कलन, हमीदुल्लाह कादरी, केसी एल्ड्रिज


ये भी पढ़ें


India vs New Zealand: 24 जनवरी से होगा T-20 सीरीज का आगाज, ये रहा पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री ने मेरा जिक्र किया, सम्मानित महसूस कर रहा हूं- अनिल कुंबले