ट्विटर पर पाकिस्तान का उड़ रहा है मजाक, यूजर्स ने कहा- लाहौर एयरपोर्ट का नाम सेमीफाइनल कर दिया, 7 जुलाई को पहुंच जाना
सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुके पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना रहो हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने ट्वीट कर पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है इसका जवाब दिया है.
World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्वकप से बाहर होना लगभग तय है. इस बात को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. अलग-अलग मीम्स के जरिए फैन्स बता रहे हैं कि किस तरह पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. कोई कह रहा है कि लाहौर एयरपोर्ट का नाम बदलकर सेमीफाइनल रख दिया गया है और 7 जुलाई को पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच ही जाएगा. वहीं कोई कह रहा है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है बस उसे टिकट खरीदना होगा. सोशल मीडिया ऐसे मीम्स से भरे पड़े हैं.
Breaking News: Imran khan have changed the name of lahore airport to semi-final. Pakistan will reach semi-final on 7th july.#ENGvsNZ#PakistanCricket #TeamIndia
— Mayank Jhawar (@mayankjhawar1) July 3, 2019
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जब पाकिस्तान की पूरी आवाम इस बात की चिंता कर रही है कि टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी तो उस वक्त पाकिस्तान की टीम यह चिंता कर रही है कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंचेगी.
वहीं कुछ फैन्स ने इस विश्वकप को 1992 के विश्वकप से कमपेयर करने को लेकर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान टीम को निशाना साध रहे हैं.
Finally, finally those irritating comparisons between 1992 and 2019 will stop now!! ???????????? Bye bye Pakistan!#EngvNz #PakvBan #PAKvBAN pic.twitter.com/p1bP9nlhdE
— Manmeet singh (@singhmanmeet1) July 4, 2019
बता दें कि पाकिस्तान की टीम विश्वकप से लगभग बाहर हो गई है. टीम इस वक्त 9 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है.
अगर आज पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत जाता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे, यानि न्यूजीलैंड के बराबर लेकिन उसका रन रेट न्यूजीलैंड से काफी कम है. जहां न्यूजीलैंड का रन रेट + 0.175 है तो वहीं पाकिस्तान का रन रेट -0.792 है. अगर आज पाकिस्तान की टीम 300 से अधीक रनों से जीतती है तो ही उसका रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा हो पाएगा और वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी.
यह भी देखें