नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत की. कंगारू टीम की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हेली और बैथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया.


इस शानदार शुरुआत देने के साथ ही सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. पहला तो एलिसा किसी भी वर्ल्डकप फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गईं हैं. साथ ही एलिसा टी-20 में दो हजार रन पूरे करने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज बन गईं हैं.


एलिसा हेली ने इस मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने महज 30 गेंदों में फिफ्टी बनाई. वहीं इस टूर्नामेंट में तीन सबसे तेज अर्धशतक भी एलिसा के नाम हैं. इससे पहले एक मैच में उन्होंने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.


बता दें कि एलिसा ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी हैं और इस खिताबी मुकाबले में स्टार्क खुद अपनी पत्नी का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम आए हैं. इसके लिए साउथ अफ्रीका में चल रही सीरीज को छोड़कर स्वदेश लौटे हैं.


ये भी पढ़ें


India vs Australia, Women's World Cup Final: पहली बॉल खेलने से पहले ही शेफाली ने बना दिया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

Women T20 World Cup Final: जन्मदिन पर अपने खेल का जलवा दिखाएंगी हरमनप्रीत कौर, कहा- कोई दबाव नहीं