नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कल बहुत बड़ा दिन है. यहां टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी 4 मैच जीत चुकी है और कल टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलेगी. टीम इंडिया को अभी तक एक भी टीम मात नहीं दे पाई है. ग्रुप ए में 8 प्वाइंट और 0.979 के शानदार रन रेट के साथ टीम टॉप पर है. सभी 4 जीत के पीछे जिस एक बल्लेबाज का सबसे ज्यादा हाथ है वो हैं 16 साल की शेफाली वर्मा जिन्हें महिला क्रिकेट टीम का नया सहवाग कहा जा रहा है.


शेफाली वर्मा ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 161 रन बना लिए हैं जहां उनके नाम 18 चौके और 9 छक्के हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि, ''शेफाली वो खिलाड़ी हैं जो बड़े शॉट्स खेलती हैं और हम नहीं चाहते की वो रूकें.''





ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 पहला सेमीफाइनल: पूरी जानकारी यहां


तारीख- 5 मार्च 2020 (गुरूवार)


समय- सुबह 9:30 बजे


टॉस का समय- सुबह 9 बजे


कहां होगा मैच- मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा


कहां देख सकते हैं मैच?


भारत और इंग्लैंड के बीच पहले सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD पर अंग्रेजी कॉमेंट्री में देख सकते हैं. वहीं हिंदी के लिए यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर जाना है. यहां फैंस हॉटस्टार की वेबसाइट और एप पर भी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


मैच में हुई अगर बारिश हुई तो क्या होगा?


अगर कल के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश होती है तो यहां सेमीफाइनल के लिए कोई भी रिसर्व दिन नहीं है. यानी की हर टीम को 10 ओवर मिल सकते हैं जिसमें मैच को खत्म करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है और फिर भी रिजल्ट नहीं निकल पाता है तो ग्रुप की टॉप टीम यानी की भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पहुंचेगी.