Eng vs NZ Final: रोमांच की सारी हदे पार कर गया विश्व कप फाइनल, सुपरओवर टाइ रहने के बाद इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्ड चैम्पियन

27 साल के बाद फाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड की टीम विश्व विजेता बन गई है. पहले मुकाबाल टाइ रहा और बाद में सुपर ओवर भी बराबरी पर ही खत्म हुआ, लेकिन मैच में लगे बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता 2019 घोषित किया गया.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Jul 2019 12:32 AM

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली है, लेकिन ये मुकाबला वनडे इतिहास के सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबले के तौर पर याद किया जाएगा. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के संघर्ष और जीत की ज़िद इस मुकाबले को अलग पहचान देगी. फैंस के लिए ये मैच सांसे रोक देने वाला रहा होगा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए ये फाइनल धड़कनों की रफ्तार की हद पार कर देने वाला रहा. पल पल मैच बदला और पल पल तस्वीर बदली. ऐसा मुकाबला दशकों ही नहीं बल्कि सदियों में देखने को मिलते हैं.
न्यूज़ीलैंड की ओर से जिमी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा ग्रैंडहोम ने 10 ओवर में दो मैडेन ओवर किए और 25 रन देकर दो विकेट भी झटके. हेनरी को एक विकेट मिला.
बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. वो अपने दम पर इंग्लैंड को आखिरी तक ले गए और मैच को 50 ओवर में बराबरी पर खत्म कराने में कामयाब रहे. बाद में सुपर ओवर में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम मैच तो नहीं हारी लेकिन किस्मत के सामने उनकी एक न चली. सब कुछ बराबर रहा लेकिन मुकाबले में बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड विश्व विजेता बना. न्यूज़ीलैंड ने अपनी 50 ओवर की पारी में 16 बाउंड्री हासिल किए, जबकि इंग्लैंड ने 24 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा.




वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जितना रोमांचक हो सकता था, उससे भी 100 गुना ज्यादा रोमांचक हुआ. पहले फाइनल मुकाबला 241 - 241 के स्कोर पर खत्म हुआ. उसके बाद सुपरओवर में भी वहीं नज़ारा देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने 6 गेंदों पर 15-15 रन बना डाले, लेकिन मुकाबले में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 का विजेता घोषित कर दिया. इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिबात अपने नाम किया.
सुपरओवर की पहली गेंद आर्चर ने वाइड कर दी. इसके बाद अब 6 गेंदों पर न्यूज़ीलैंड को 15 रनों की ज़रूरत थी. पहली गेंद पर जिमी नीशम ने दो रन लिए. इसके बाद दूसरी गेंद पर नीशम ने लेग साइड पर एक बहुत ही शानदार छक्का जड़ दिया. अब चार गेंदों पर न्यूज़ीलैंड को 7 रनों की ज़रूरत थी. तीसरी गेंद पर एक बार फिर दो रन बन गए. और चौथी गेंद पर भी दो रन ही बने. अब दो गेंदों पर तीन रन चाहिए. लेकिन मिले सिर्फ एक रन. अब आखिरी गेंद पर जिस मोड़ पर इंग्लैंड खड़ी थी ,वहीं न्यूज़ीलैंड भी थी. दो गेंदों पर एक रन चाहिए. रोमांच की सारी हदें पार हो रही थीं. लेकिन आखिरी गेंद पर एक रन बने और इस तरह सुपरओवर भी टाइ रहा.
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर सुपर ओवर की कमान संभाल रहे हैं. जबकि 16 रनों का टारगेट हासिल करने के लिए न्यूज़ीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल और जिमी नीशम को मैदान में भेजा है.
सुपर ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं. बल्लेबाजी का ज़िम्मा स्टोक्स और बटलर पर है. पहली गेंद पर स्टोक्स ने तीन रन लिए. दूसरी गेंद पर बटलर ने एक रन बनाए. तीसरी पर स्टोक्स ने चौका जड़ दिया, जबकि चौथी गेंद पर एक बार फिर बोल्ट ने सिर्फ एक रन ही दिया. पांचवी गेंद पर बटलर दो रन लेने में कामयाब रहे. ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने चौका जड़ दिया और टीम को 15 रन तक पहुंचा दिया. अब न्यूज़ीलैंड को फाइनल जीतने के लिए 6 गेंदों पर 16 रन बनाने हैं.
आखिरी ओवर में कई रोमांचक मोड़ आए. 15 रन की ज़रूरत थी. बेन स्टोक्स ने दो गेंदों खाली निकाली लेकिन तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और चौथी गेंद पर दो रन ही लिए लेकिन रन लेने के दौरान उनके बल्ले से गेंद लग गई और वो सीधा बाउंड्री पर चली गई. इस तरह चौथी गेंद पर भी उन्हें छह रन फिर मिल गए. आखिरी दो गेंदों पर एक एक रन आया और एक एक रन आउट भी हुआ.


आखिरी ओवर में दो रन आउट के साथ ही विश्व कप का फाइनल मुकाबाल सुपर ओवर तक पहुंच गया है. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को दो रनों की ज़रूरत थी, लेकिन बेन स्टोक्स एक रन ही बना पाए. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड ऑल आउट भी हो गई.
49वें की आखिरी गेंद पर जिमी नीशम ने जोफ्रा आर्चर को भी बोल्ड कर दिया. नीशम ने अपने इस ओवर में 10 रन देकर दो विकेट झटके हैं. अब आखिरी ओवर में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए इंग्लैंड को 15 रनों की ज़रूरत है, जबकि उनके पास दो विकेट बाकि हैं.
49वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीशम ने प्लंकेट को आउट कर दिया है. प्लंकेट ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. अभी भी नौ गेंदों पर इंग्लैंड को 22 रनों की ज़रूरत है. इस ओवर में तीन गेंदे बाकि हैं ऐसे में स्टोक्स इसे अच्छे से भुनाना चाहेंगे.
आखिरी दो ओवर में अब इंग्लैंड को 24 रनों की जरूरत है. 49वां ओवर जिमी नीशम कर रहे हैं. इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद के तौर पर क्रीज़ पर बेन स्टोक्स मौजूद हैं. मैच का आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट को करना है.
इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है. बटलर के बाद बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स भी बड़ा शॉट मारने के चक्कर में फर्ग्यूसन की गेंद पर लैथम को कैच थमा बैठे हैं. आखिरी तीन ओवर में अब इंग्लैंड को 34 रनों की ज़रूरत है. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड की सभी उम्मीदें अब प्लंकेट और बेन स्टोक्स पर टिकी हुई हैं.


विश्व कप का फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. लय में बल्लेबाज़ी कर रहे जोस बटलर 60 गेंदों पर 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उनका कैच सब्सटिट्यूट फील्डर टिम साउदी ने पकड़ा. फर्ग्यूसन का ये दूसरा विकेट था. इंग्लैंड को अभी भी पांच ओवर में 46 रनों की ज़रूरत है. रन रेट ऊपर जाने की वजह से अब स्टोक्स पर ज़िम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं कि वो कुछ हार्ड हिटिंग शॉट्स खेलें.




जोस बटलर ने मुश्किल में घिरी अपनी टीम की नैयां काफी हद तक पार लगा दी है. बेन स्टोक्स के साथ मिलकर उन्होंने 100 रनों से ज्यादाल की साझेदारी पूरी कर ली है. खास बात ये है कि बटलर और स्टोक्स दोनों ने ही अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए हैं. आखिरी 6 ओवर में अब इंग्लैंड को 53 रनों की और ज़रूरत है. स्कोर 189/4.


40 ओवर में इंग्लैंड ने 170 रन बना लिए हैं. मैट हेनरी ने भी अपने 10 ओवर खत्म कर लिए हैं. हेनरी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में दो मेडन के साथ 40 रन देकर एक विकेट झटका है. इंग्लैंड के स्टोक्स और बटलर विश्व विजेता बनने के ख्वाब को पूरा करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज़ अब अपने रंग में दिखाई दे रहे हैं.
चार विकेट गिरने के बाद अब बेन स्टोक्स और जोस बटलर के बीच 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 39 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड का स्कोर 162/4 हो गया है. यहां से इंग्लैंड को अभी भी 11 ओवर में 80 रनों की दरकार है. न्यूज़ीलैंड मैच में वापसी करने के लिए एक विकेट की तलाश में है. बेन स्टोक्स 65 गेंदों पर 41 रन और जोस बटलर 42 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
एक वक्त पर मुश्किलों में घिरी इंग्लैंड की टीम को जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने की साझेदारी से राहत मिली है. 32 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बेन स्टोक्स और बटलर 21-21 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी इस साझेदारी को लंबी करने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि स्टोक्स थोड़ी धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. आखिरी 18 ओवर में इंग्लैंड को फाइनल जीतने के लिए 116 रनों की और ज़रूरत है.
वर्ल्ड कप में अपने पहले खिताब के लिए आपस में भिड़ रही न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला अब रोमांचक हो चला है. 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ 90 रन के अंदर ही पवेलियन में हैं. 24वें ओवर की पहली ही गेंद पर नीशम ने कप्तान इयोन मॉर्गन को भी आउट कर दिया है. मॉर्गन ने 22 गेंदों पर नौ रनों की पारी खेली. लॉकी फर्ग्यूसन ने आगे की ओर डाइव करते हुए मॉर्गन का शानदार कैच पकड़ा है. 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. इंग्लैंड को यहां से 25 ओवर में 149 रन और बनाने हैं. स्कोर 93/4.
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया है. अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे जॉनी बेयरस्टो 55 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. बेयरस्टो ने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवर में 73 रन तक पहुंच गया है, हालांकि उन्होंने अपने तीन अहम विकेट खो दिए हैं.




विश्व विजेता बनने का ख्वाब लिए लॉर्ड्स में न्यूज़ीलैंड के 242 रनों के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. न्यूज़ीलैंड के कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने जो रूट को चलता कर दिया है. रूट ने 30 गेंदों पर 7 रन बनाए. पारी के 17वें ओवर में ग्रैंडहोम ने महज़ एक रन देकर एक विकेट भी हासिल किया. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/2 है. रूट के बाद अब कप्तान इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. उनके साथ जॉनी बेयरस्टो पहले से जमे हुए हैं.
15 ओवर में इंग्लैंड ने एक विकेट गंवाकर 56 रन बना लिए हैं. जो रूट छह रन और बेयरस्टो 45 गेंदों पर 31 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर जमे हुए हैं. अब बचे हुए 35 ओवर में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनने के लिए 186 रनों की और ज़रूरत है.

इस पारी में न्यूज़ीलैंड ने लगातार तीन ओवर मेडन किए. 10वां ओवर हेनरी ने मेडन डाला. उनके बाद आए ग्रैंडहोम ने भी 6 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और 12वें ओवर में एक बार फिर हेनरी ने छह की छह गेंदे रूट को खिलादी और कोई रन बनने नहीं दिया.


पहला विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और जो रूट संभलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 14 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड का स्कोर अभी 51/1. बेयरस्टो 20 रन पर और रूट 22 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूज़ीलैंड के अब तक एकमात्र सफल गेंदबाज़ मैट हेनरी ने शानदार स्पेल कर रहे हैं. सात ओवर में उन्होंने 22 रन दिए हैं. 14वां ओवर इंग्लैंड के नज़रिए से अच्छा रहा है. इस ओवर में उन्हें दो बाउंड्री मिली.


न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जेसन रॉय को लैथम के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया है. रॉय ने 20 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाए हैं. पहले छह ओवर में इंग्लैंड ने 28 रन बना लिए हैं. रॉ. के बाद अब जो रूट बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
50वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को अपनी पहली सफलता मिली है. पारी के आखिरी ओवर में आर्चर ने मैट हेनरी को बोल्ड किया. आखिरी ओवर में आर्चर ने सिर्फ तीन रन दिए. इंग्लैंड को अब विश्व विजेता बनने कि लिए 242 रन बनाने होंगे.


लॉर्ड्स में चल रहे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में निकोल्स और लैथम की अच्छी बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा आर्चर और वूड को भी एक एक सफलता मिली है.




50वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को अपनी पहली सफलता मिली है. पारी के आखिरी ओवर में आर्चर ने मैट हेनरी को बोल्ड किया. आखिरी ओवर में आर्चर ने सिर्फ तीन रन दिए. इंग्लैंड को अब विश्व विजेता बनने कि लिए 242 रन बनाने होंगे.

आखिरी के ओवरों में तेज़ खेलने के चक्कर में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ लैथम भी आउट हो गए हैं. लैथम ने 56 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और अपने अर्धशतक से तीन रनों से चूक गए. उनका विकेट क्रिस वोक्स ने झटका. इस वक्त मिशेल सैंटनर और मैट हेनरी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. स्कोर 49 ओवर में 238/7.
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ज़बरदस्त गेंदबाज़ी के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों पस्त नज़र आ रहे हैं. क्रिस वोक्स ने हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डि ग्रैंडहोम को भी पवेलियन भेज दिया है. ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं आई. स्कोर 47 ओवर में 220/6.
लियम प्लंकेट ने मैच में अपना तीसरा विकेट झटका लिया है. 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे जिमी नीशम आउट हुए. उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए, लेकिन वो इससे आगे नहीं बढ़ पाए. प्लंकेट ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच आउट करवा दिया. अब उनके बाद ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोन बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. लैथम अभी भी 23 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं. स्कोर 173/5
लॉर्ड्स में हो रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. फैंस की उत्साह को खिलाड़ी भी समझते हैं. यही वजह है कि मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फैंस को ऑटोग्राफ भी देते नज़र आए हैं. फाइनल का दबाव होने के बावजूद स्टोक्स फैंस की चाहत को पूरा करते नज़र आए हैं.
लॉर्ड्स में हो रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. फैंस की उत्साह को खिलाड़ी भी समझते हैं. यही वजह है कि मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फैंस को ऑटोग्राफ भी देते नज़र आए हैं. फाइनल का दबाव होने के बावजूद स्टोक्स फैंस की चाहत को पूरा करते नज़र आए हैं.
रॉस टेलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए जिमी नीशम ने कुछ शॉट्स लगाए हैं. नीशम दो चौके जड़ कर अपनी मंशा ज़ाहिर करने की कोशिश ज़रूर की है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ उन्हें भी हाथ खोलने का ज्यादा मौका देना नहीं चाहते हैं. 36 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. नीशम 14 गेंदों पर 10 और लैथम 23 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्कोर 153/4.
मार्क वुड ने इंग्लैंड को एक बड़ी सफलता दिलाई है. 34वें ओवर की पहली ही गेंद पर अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर को उन्होंने पगबाधा आउट कर पवेलियन के लिए रवाना कर दिया है. न्यूज़ीलैंड की टीम और फैंस को टेलर से काफी उम्मीदें थीं, हांलांकि वो 31 गेंदों पर महज़ 15 रन ही बना सके. हालांकि रिपीट टेलेकास्ट में साफ हो गया कि टेलर नोट आउट थे, क्योंकि गेंद पिच भी आउट साइड हुई थी और गेंद भी विकेट से काफी ऊपर से गुज़र रही थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड के पास रिव्यू नहीं बचा है जिसका खमियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा. 34 ओवर में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 141/4.
तीन बड़े विकेट गंवाने के बाद अब न्यूज़ीलैंड का बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 31 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और न्यूज़ीलैंड अभी 130 रन ही बना पाई है. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने पिछले पांच ओवर में सिर्फ 16 रन ही दिए हैं. विकेट गिरते ही रनों की गति पर भी लगाम लग गया है. 19 ओवर में अब न्यूज़ीलैंड कितने रन और बना पाती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
तीन बड़े विकेट गंवाने के बाद अब न्यूज़ीलैंड का बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है. 31 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और न्यूज़ीलैंड अभी 130 रन ही बना पाई है. इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने पिछले पांच ओवर में सिर्फ 16 रन ही दिए हैं. विकेट गिरते ही रनों की गति पर भी लगाम लग गया है. 19 ओवर में अब न्यूज़ीलैंड कितने रन और बना पाती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.


लियम प्लंकेट ने न्यूज़ीलैंड को लगातार दूसरा झटका दिया है. अपने पिछले ओवर में उन्होंने केन विलियमसन को पवेलियन भेजा था इस बार उन्होंने अर्धशतक जड़कर पिच पर जब चुके निकोल्स को बोल्ड कर दिया है. निकोल्स 27वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुए हैं. निकोल्स ने 77 गेंदों पर 55 रनों का पारी खेली और इस दौरान उन्होंने चार चौके भी जड़े. न्यूज़ीलैंड ने थोड़े से ही वक्त में दो अहम विकेट खो दिए हैं. अब रॉस टेलर का साथ देने के लिए लैथम क्रीज़ पर आए हैं. 29 ओवर में स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन.
हेनरी निकोल्स ने न्यूज़ीलैंड के लिए फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 71 गेंदों पर 50 रन पूरे किए हैं. आपको बता दें कि विलियमसन के आउट होने के बाद अब निकोल्स का साथ देने न्यूज़ीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर मैदान पर आए हैं.



प्लंकेट की गेंद विलियमसन के बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर के पास गई. लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने इंग्लैंड की अपील को नकार दिया. इसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने डीआरएस की मांग की. डीआरएस में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और केन विलियमसन को वापस जाना पड़ा.
23वें ओवर की चौथी गेंद पर लियम प्लंकेट ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई है. प्लंकेट ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विकेट कीपर जॉस बटलर के हाथों कैच करारक इंग्लैंड को राहत की सांस दिलाई है. विलियमसन ने 53 गेंदों की अपनी पारी 30 रन बनाए, जिनमें 2 चौके जड़े. न्यूज़ीलैंड का स्कोर 103/2.
21.2 ओवर के खेल में न्यूज़ीलैंड ने 100 रनों के आंकड़े को भी छू लिया है. कप्तान केन विलियमसन का वर्ल्ड कप का फॉर्म आज भी जारी है. निकोल्स के साथ मिलकर उन्होंने अभी तक शानदारी बल्लेबाज़ी की है. दोनों खिलाड़ी पिच पर जम चुके हैं. जबकि मेज़बान टीम अभी भी दूसरे विकेट की तलाश में है. 22 ओवर का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने एक विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं.

वर्ल्ड कप का फाइनल होने की वजह से खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस भी बेहद उत्साहित हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर आज फैंस की दीवानगी एक दफा फिर हद पार करती नज़र आई. एक महिला फैन दर्शक दीर्घा से कूदकर मैदान के अंदर आने की कोशिश करने लगीं. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उनके इस उत्साह को वहीं रोक दिया. सुरक्षा कर्मी ने मुश्किल से महिला को काबू किया और उन्हें मैदान में घूसने से रोक दिया.

वर्ल्ड कप का फाइनल होने की वजह से खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस भी बेहद उत्साहित हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर आज फैंस की दीवानगी एक दफा फिर हद पार करती नज़र आई. एक महिला फैन दर्शक दीर्घा से कूदकर मैदान के अंदर आने की कोशिश करने लगीं. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उनके इस उत्साह को वहीं रोक दिया. सुरक्षा कर्मी ने मुश्किल से महिला को काबू किया और उन्हें मैदान में घूसने से रोक दिया.
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के दौरान आज न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. केन इस वर्ल्ड कप में 557 रन बनाने के साथ ही कप्तान के तौर पर सिंगल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.


वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने संभलकर शुरुआत की है. इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाज़ी के सामने न्यूज़ीलैंड के हेनरी निकोल्स और कप्तान केन विलियमसन संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद विलियमसन और निकोल्स धीरे धीरे टीम के स्कोर को बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर में न्यूज़ीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. हेनरी निकोल्स 27 और कप्तान केन विलियमसन 9 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 40 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अभी तक अच्छी बॉलिंग की है. हेनरी निकोल्स 34 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. केन विलियम्सन ने 15 गेंदों में 2 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर का खेल खत्म होने तक 35 रन बना लिए हैं. हेनरी निकोल्स 32 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. केन विलियम्सन ने 13 गेंदों में 2 रन बनाए हैं.
अभी तक कुल 9 ओवर का खेल हुआ है जिसमें न्यूजीलैंड ने 31 रन बना लिये हैं. हेनरी निकोल्स 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं. केन विलियम्सन ने अभी तक खाता नहीं खोला है.
8 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. हेनरी निकोल्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. केन विलियम्सन ने अभी तक 8 गेंदें खेली हैं और खाता भी नहीं खोला है.

बैकग्राउंड

Tags: England vs New Zealand England vs New Zealand Live Score ICC World Cup 2019 ICC World Cup 2019 Final

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.