मैनचेस्टर: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को ठोस शुरुआत देने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं. रोहित 39वें ओवर में हसन अली की गेंद पर रियाज के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 140 रनों का योगदान दिया.


विश्वकप में रोहित शर्मा का ये दूसरा शतक रहा. रोहित ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शतक जड़ा था. तब उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा अब तक अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने दो शतक जड़े हैं.


रोहित की पारी


रोहित ने अपने करियर के 24वें और टूर्नामेंट के दूसरे शतक के लिए 85 गेंदों का सामना कर 9 चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए लोकेश राहुल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 57 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. वह इस विश्व कप में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने दो शतक लगाए हैं.


मैच के शुरुआत से ही रोहित शर्मा बेहतर टच में दिख रहे थे. उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित शर्मा ने शानदार 123.89 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में भारत अपना चौथा मैच खेल रही है. पिछले तीन मुकाबलों में भारत ने दो मैच में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया.