मैनचेस्टर: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैड के शहर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे अहम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 11 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान कोहली ने जैसे ही अर्धशतक को पार किया, उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान खड़ा कर दिया.


श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त, 2008 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले विराट बीते 11 सालों से लगातार बुलंदियों पर हैं और इस तरह उन्होंने 230 मैचों की 222 वीं इनिंग्स में सबसे तेज़ 11,000 रन पूरे किए हैं. उनके इस 11 हज़ार रन में 41 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. एक हज़ार से ज्यादा चौके लगाए हैं.


विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड


विराट कोहली ने ये कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर पूरा किया है. सचिन ने 276 इनिंग्स में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन के बाद ये कारनामा रिकी पोनटिंग के नाम है जिन्होंने 286 इनिंग्स में 11 हजार रन बनाए थे. सौरव गांगुली के नाम ये कीर्तिमान 288 इनिंग्स के साथ है. कोहली ऐसे तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 11 रन पूरे किए हैं.


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं. सचिन के बाद कुमार संगकारा सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर के खिलाड़ी है. उन्होंने 14,234 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर रिकी पोनटिंग हैं और उनके नाम 13,704 रन है. सनथ जयसूर्या 13,430 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. माहेला जयवर्धने 12,650 रन के साथ पांचवें पायदान पर हैं. 11 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वालों में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी इंजेमाम-उल-हक का स्थान छठा है और 11,739 रन बनाए हैं. जैक कालिस ने 11,579 रन बनाए हैं और उनकी पोजिशन सातवीं है. सौरव गांगुली ने 11,363 रन बनाए हैं और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में उनका स्थान आठवां है.