World Cup 2019: साउथेम्प्टन पहुंची टीम इंडिया, बारिश ने किया खिलाड़ियों का वेलकम, देखें तस्वीरें
भारतीय टीम क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साउथेम्प्टन पहुंच चुकी है, जहां वह अपना पहला मुकाबला खेलेगी. जब टीम इंडिया यहां पहुंची तो बारिश हो रही थी. भारत पांच जून को साउथ अफ्रीका के साथ अपना पहला मैच खेलेगी. इस तस्वीर में रोहित शर्मा दिख रहे हैं. भारत ने अब तक दो अभ्यास मैच खेला लेकिन रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए अभ्यास मैच में रोहित शर्मा दो रन ही बना पाए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में वे 19 रन ही बना पाए. भारत को एक अभ्यास मैच में जीत मिली, वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय स्पिन गेंदबाजी की कमान इस बार कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है. दो अभ्यास मैच में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके. न्यूजीलैंड के खिलाफ वे विकेट नहीं ले पाए.
केदार जाधव भारत के ऑल-राउंडर है. मिडिल ऑर्डर के लिए केदार जाधव को टीम में जगह दी गई है. हालांकि अभी तक खेले गए दो अभ्यास मैच में उन्हें जगह नहीं दी गई है. इस तस्वीर में केदार जाधव के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी दिख रहे हैं.
टीम इंडिया साउथम्प्टन के हार्बर होटल में ठहरी हुई है.
जसप्रतीत बुमराह ने दो अभ्यास मैचों में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. वे अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में चार ओवरों में उन्होंने केवल दो रन देकर एक विकेट लिए. इसमें दो ओवर मेडेन रहे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पांच ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -