ICC World Cup 2019: गंभीर ने विश्व कप टीम पर उठाए सवाल, कहा- इसमें एक तेज़ गेंदबाज़ की कमी है
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अब बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी इशारों इशारों में विश्व कप के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के खत्म होने के बाद अब तमाम भारतीय फैंस की निगाहें क्रिकेट वर्ल्ड कप पर जा टिकी हैं. हर कोई उम्मीद जता रहा है कि इस बार भारतीय टीम खेल के इस महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करते हुए साल 2011 का इतिहास दोहराएगी. हालांकि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही टीम के चयन पर भी सवाल उठने लगे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और अब बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी इशारों इशारों में विश्व कप के लिए चुनी गई टीम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई पूर्व खिलाड़ी इस टीम को लेकर अपनी राय ज़ाहिर करते रहे हैं.
गंभीर के मुताबिक, “मुझे लगता है टीम इंडिया में एक क्वालिटी फास्ट बॉलर की कमी है. (जसप्रीत) बुमराह, (मोहम्मद) शमी और (भुवनेश्वर कुमार) भुवी को और मदद की ज़रूरत है. आप इस बात को लेकर बहस कर सकते हैं की भारत के पास हार्दिक पंड्या और विजय शंकर के तौर पर दो तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं, पर मैं इससे आश्वस्त नहीं हूं. अंत में टीम संयोजन को सही रखना ज़रूरी है.”
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज, कहा- इंग्लैंड में कर सकते हैं कमाल
टीम इंडिया का चयन होते ही कई दिग्गज इस बात से हैरान थे कि इस टीम में चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह क्यों नहीं दी. इसके अलावा अंबाति रायडू की जगह विजय शंकर को चुने जाने पर भी सवाल खड़े हुए थे.
गौरतलब है कि क्रिकेट विश्व कप 2019 इस बार इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबले मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. भारतीय टीम इस बार अपना सफर पांच जून से शुरू करेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा.
ये भी पढ़ें:
IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना
IPL इनाम राशि: विजेता-उप विजेता टीम, किस खिलाड़ी को कितने करोड़-लाख मिले, पेश है पूरी लिस्ट