India vs New Zealand Semi Final: जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम अब मंगलवार को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेगी. इस विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. लगातार पांच मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार मिली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच उसका बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ लीग का आखिरी मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक स्थान हासिल किया.
टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और 'कोहली एंड कंपनी' विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर जीत का सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा. आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनके प्रदर्शन के दम पर भारत विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंच सकता है और खिताब जीत सकता है.
रोहित शर्मा
इस विश्व कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इस विश्व कप में पांच शतक लगाए हैं जो किसी भी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है. वह इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 647 रन बना चुके हैं. सेमीफाइनल में भी टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अगर उन्होंने टीम इंडिया को एक बार फिर सधी और आक्रमक शुरुआत दी तो फाइनल में पहुंचने से भारत को कोई नहीं रोक सकता.
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली टीम के दूसरे ऐसे प्लेयर होंगे जिनपर सबकी निगाहें सेमीफाइनल मैच में होगी. उन्होंने अबतक इस विश्व कप में 441 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. विराट विश्व क्रिकेट के नंबर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बड़े मौकों पर हार को जीत में बदल दिया है. एक बार फिर जब वह मैदान पर सेमीफाइनल में उतरेंगे तो टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी.
केएल राहुल
रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में हैं और अबतक खेले गए 8 मैच में 359 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम इंडिया को अब तक अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं. एक बार फिर सेमीफाइनल में उनके उपर जिम्मेदारी होगी कि रोहित जब एक तरफ आक्रमक बल्लेबाजी करें तो राहुल सधी हुई पारी खेल दूसरे छोड़ पर विकेट को थामे रहें.
जसप्रीत बुमराह
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिया है. उनके प्रदर्शन के दम पर ही वह आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर हैं. सेमीफाइनल में न्यूजलैंड के बल्लेबाजों को सस्ते में चलता करने की पूरी जिम्मेदारी एक बार फिर टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज पर होगी.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया में इंजर्ड भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल हुए मोहम्मद शमी ने चार मैच में ही बता दिया की उनकी क्षमता क्या है. उन्होंने अबतक इस विश्व कप में 14 विकेट लिए हैं और टीम इंडिया के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन चोट से वापसी करने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवर में 73 रन लुटाए और मात्र एक विकेट लिए.
ऐसा लग रहा है कि कोहली और टीम मैनेजमेंट एक बार फिर शमी को टीम में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल में वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूट सकते हैं.
यह भी देखें