INDvNZ: मैच से पहले जानिए मैनचेस्टर के मौसम का हाल, आज पानी नहीं रन बरसेंगे!
मौसम का हाल जानने से पहले इंग्लैंड और भारत दोनों देशों के समय का अंतर समझना होगा. इंग्लैंड में मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
लंदन: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इस बार कई मौकों पर बारिश ने मजा किरकिरा किया है. टूर्नामेंट के 45 लीग मैचों में से चार मैच बारिश की वजह से रद्द करने पड़े. ये संख्या अबतक के किसी भी वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा है. करीब एक महीने से जारी इस टूर्नामेंट में अभी भी बारिश का साया बरकरार है. कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल में 46.1 ओवर के बाद मैच नहीं हो पाया. हालांकि इस मैच को आज आगे बढ़ाया जाएगा. जानें आज कैसा रहेगा मैनचेस्टर के मौसम का हाल.
दोनों देशों के समय का अंतर
मौसम का हाल जानने से पहले इंग्लैंड और भारत दोनों देशों के समय का अंतर समझना होगा. इंग्लैंड में मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. दोनों देशों के समय में 4.30 घंटों का अंतर है. हम आपको मौसम का हाल भारत के समय के अनुसार बता रहे हैं.
World Cup: अगर सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेला गया या टाई रहा तो कैसे होगा हार-जीत का फैसला
Semifinal: अगर मैच में बारिश बनी बाधा और D/L लगा तो भी भारत के लिए मुश्किल नहीं होगी जीत
दरअसल मैच में बारिश आज भी खलल डाल सकती है. बादल पूरे दिन छाए रहेंगे. जब मैच शुरू होगा यानी दोपहर 3 बजे तब इंग्लैंड में 10.30 बज रहे होंगे. इस दौरान 47 फीसदी बारिश का अनुमान है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, दोपहर 4 बजे 51 फीसदी, शाम 5 बजे 47 फीसदी, 6 बजे 34 फीसदी, 7 बजे भी 34 फीसदी, रात 8 बजे 40 फीसदी, 9 बजे 51 फीसदी और 10 बजे 47 फीसदी बारिश होने का अनुमान है.