नई दिल्ली: विश्व कप 2019 में भारत का सपना टूट गया. पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस मैच में आज न्यूलीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और मैच पर लगातार अपनी पकड़ बनाए रखी. न्यूलीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सेट होने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट लेते रहे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारत के सामने 240 रन का स्कोर रखा था. उनके गेंदबाज ये जानते थे कि अगर इस मैच पर जीतना है तो लगातार विकेट लेते रहना होगा. यही हुआ भी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही अपनी रणनीति साफ कर दी और भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने से रोक कर रखा.


न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने तीन विकेट चटकाए. दस ओवर में हेनरी ने महज 37 रन दिए. ट्रेंट बोल्ट ने दो, मिचेल सेंटनर ने दो, लकी फर्युगसन ने एक और जेम्स नीशम ने एक विकेट चटकाए. मैट हेनरी ने लोकेश राहुल, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को पेवेलियन भेजा. वहीं बोल्ट ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट किया. सैंटनर ने रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या को आउट किया. गेंदबाजी के साथ-साथ न्यूलीलैंड ने शानदार फील्डिंग की. महेंद्र सिंह धोनी को मार्टिन गपटिल ने रन आउट किया.


कब-कब गिरा विकेट


भारत का पहला विकेट चार रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा. दूसरा विकेट पांच रन के स्कोर पर गिरा और विराट कोहली पेवेलियन वापस चले गए. पांच रन के स्कोर पर ही भारत का तीसरा विकेट गिरा और लोकेश राहुल चलते बने. चौथा विकेट 24 रन के स्कोर पर गिरा और दिनेश कार्तिक कैच आउट हो गए. पांचवा विकेट 71 रन पर, छठा विकेट 92 रन पर गिरा. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए. लेकिन 45.5 गेंद पर जब भारत का स्कोर 208 रन था, जडेजा कैच आउट हो गए. इसके बाद 216 रन पर धोनी आउट हुए, 217 पर भुवनेश्वर कुमार और 221 रन के स्कोर पर भारत के आखिरी प्लेयर युजवेंद्र चहल भी आउट हो गए.