ICC World Cup 2019: टीम में पंत की जगह कार्तिक को क्यों दी गई तरजीह? कप्तान कोहली ने बताई बड़ी वजह
टीम इंडिया के चयन से पहले ऐसा तय माना जा रहा था कि ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर विश्व कप की टीम में चुन लिया जाएगा. हालांकि चयनकर्ताओं ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है.
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2019 में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दिए जाने को लेकर पहली बार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. कोहली ने कहा है कि पंत पर कार्तिक को तरजीह इसलिए दी गई, क्योंकि वो उनसे बेहतर फिनिशर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बात करते हुए कोहली ने कार्तिक को लेकर कहा, “दबाव की स्थिति में उन्होंने धैर्य दिखाया है. ये कुछ ऐसा था जिससे हर कोई सहमत था.”
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज, कहा- इंग्लैंड में कर सकते हैं कमाल
कोहली ने चयनकर्ताओं के फैसले को जायज़ ठहराते हुए कहा, “उनके पास अनुभव है. भगवान न करे, अगर एमएस (धोनी) के साथ कुछ हो जाता है, तो कार्तिक विकेट के पीछे काफी असरदार साबित हो सकते हैं. एक फिनिशर के तौर पर उन्होंने बेहतर खेल दिखाया है.”
आपको बता दें कि टीम इंडिया के चयन से पहले ऐसा तय माना जा रहा था कि ऋषभ पंत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर विश्व कप की टीम में चुन लिया जाएगा. हालांकि चयनकर्ताओं ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया है. टीम के एलान के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी पंत के नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई थी.
गौरतलब है कि क्रिकेट विश्व कप 2019 इस बार इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबले मेज़बान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. भारतीय टीम इस बार अपना सफर पांच जून से शुरू करेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा.
ये भी पढ़ें:
IPL: IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंची नीता अंबानी, मुंबई की जीत के लिए लगातार कर रही थी प्रार्थना
IPL इनाम राशि: विजेता-उप विजेता टीम, किस खिलाड़ी को कितने करोड़-लाख मिले, पेश है पूरी लिस्ट