नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में होने वाले मैच के बहिष्कार की मांग के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले इस मैच का जलवा प्रशंसकों के बीच बरकरार है. ओल्ड ट्रैफर्ड में 25,000 दर्शकों की क्षमता के बावजूद टिकटों के लिए 4,00,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.


हरभजन सिंह जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ राउंड रोबिन मुकाबले के बहिष्कार की मांग की है जबकि चेतन चौहान जैसे अनुभवी चाहते हैं कि भारत पूरे टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी देकर आईसीसी पर दबाव बनाए. आईसीसी विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने लंदन में प्रचार कार्यक्रम के दौरान बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण में होने वाले मैच के टिकटों की मांग इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच और लार्ड्स में होने वाले फाइनल से भी अधिक है.


ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एलवर्थी के हवाले से कहा, ''इस मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) के टिकटों के आवेदकों की संख्या 4,00,000 से अधिक है जो काफी बड़ी संख्या है. स्टेडियम में सिर्फ 25,000 दर्शक आ सकते हैं. इसलिए काफी लोग निराश होंगे.''


एलवर्थी ने बताया कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 2,30,000 से 2,40,000 लोगों ने आवेदन किया है जबकि फाइनल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 2,60,000 से 2,70,000 के बीच है.


सऊदी अरब के विदेश मंत्री बोले- मसूद अजहर पर प्रतिबंध का विरोध नहीं


यह भी देखें